NEET UG Paper Leak : 5 मई को नीट यूजी का परीक्षा देशभर में आयोजन किया गया। ऐसी खबर आ रही है कि बिहार की राजधानी पटना में नीट यूजी का पेपर लीक हो गया। इसके साथ ही राजस्थान में गलत पेपर बांटने का आरोप लगा है। जिसके कारण इस परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों को पेपर रद्द होने का डर सताने लगा है।
NTA ने बताया अफवाह
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ट्वीट कर पेपर लीक होने की खबर को अफवाह बताया है। NTA ने कहा कि सभी SOP का पालन किया गया। परीक्षा केंद्र का गेट बंद होने के बाद किसी को भी बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। सोशल मीडिया पर जो प्रश्न वायरल है उसका कल के पेपर से कोई लेना-देना नहीं है। वह कोई और पेपर वायरल किया जा रहा है।
Regarding NEET (UG)-2024: Posts circulating on Social Media pic.twitter.com/OqzwA7rVpF
— National Testing Agency (@NTA_Exams) May 6, 2024
देश भर के मेडिकल कॉलेजों में नीट यूजी के माध्यम से एडमिशन मिलता है। इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा किया जाता है। बिहार की राजधानी पटना में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है। इसके अलावा कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
राजस्थान में बांट दिया गलत पेपर
राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित आदर्श विद्या मंदिर परीक्षा केंद्र पर हिंदी मीडियम के छात्रों को अंग्रेजी मीडियम का पेपर बांट दिया गया। जिसके कारण वह छात्र हंगामा करने लगे। मिली जानकारी के अनुसार छात्रों ने आपत्ति जाहिर की तो उनके साथ बदसलूकी की गई। यहाँ छात्रों को पेपर और ओएमआर शीट भी अलग-अलग दी गई थी। जिसके कारण यह शक किया जा रहा है कि पेपर पहले ही खोल दिया गया था।
NTA ने क्या कहा ?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने राजस्थान की घटना पर बताया कि ‘सभी कैंडिडेट्स को समान अवसर देने के लिए निर्णय लिया गया. जिस सेंटर पर ये घटना हुई वहां प्रभावित करीब 120 स्टूडेंट्स के लिए 5 मई को ही दोबारा परीक्षा आयोजित की गई.’
Conduct of NEET UG 2024 – Regarding pic.twitter.com/Tc4qdCmIwV
— National Testing Agency (@NTA_Exams) May 5, 2024
राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना
NEET परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर 23 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं और उनके परिवारों के सपनों के साथ धोखा है। 12वीं पास कर कॉलेज में दाखिले का सपना संजोए छात्र हों या सरकारी नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे होनहार युवा, हर किसी के लिये मोदी सरकार अभिशाप बन चुकी है। 10 वर्षों से भाजपा सरकार के निकम्मेपन की कीमत अपने भविष्य की बर्बादी से चुका रहा युवा और उसका परिवार अब समझ चुका है कि ज़ुबान चलाने और सरकार चलाने में फर्क होता है। कांग्रेस ने सख्त कानून बनाकर युवाओं को पेपर लीक से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया है। छात्रों को स्वस्थ और पारदर्शी माहौल हमारी गारंटी है।
प्रियंका गांधी ने क्या कहा ?
एक बार फिर से NEET का पेपर लीक होने की खबरें आ रही हैं। देश के 24 लाख युवाओं के भविष्य के साथ फिर से खिलवाड़ हुआ। पिछले दस बरसों से करोड़ों होनहार युवाओं के साथ चल रहा यह सिलसिला बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। क्या देश के प्रधानमंत्री इस पर कुछ कहेंगे? युवाओं को बहलाने के लिए…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 6, 2024