लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी को “एक हैं तो सेफ हैं” नारे पर घेरा है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि एक कौन हैं, सेफ कौन हैं और सेफ किसका है? जवाब है- एक नरेंद्र मोदी, अडानी, अमित शाह हैं और सेफ अडानी हैं। वहीं, इसमें नुकसान महाराष्ट्र की जनता का है, धारावी की जनता का है।
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को गरीबों और चंद अरबपतियों के बीच का चुनाव बताते हुए कहा कि अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उन्हें मिले। करीब 1 लाख करोड़ रुपए एक अरबपति को देने की तैयारी है। कांग्रेस पार्टी की सोच है कि महाराष्ट्र के किसानों, गरीबों, बेरोजगारों की मदद हो। राज्य के लिए महंगाई, बेरोजगारी मुख्य मुद्दे हैं।
LIVE: Press Conference | Mumbai, Maharashtra https://t.co/H5gxvyHRaQ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 18, 2024
कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी ने कहा कि धारावी की जमीन वहां रहने वाले लोगों की है। वे वहां वर्षों से रह रहे हैं। धारावी को कन्वर्ट करने में कई सारी समस्याएं हैं। मैंग्रोव की जमीन छीनी जा रही है। एक व्यक्ति के लिए सारे नियम बदल दिए गए।
देश के पोर्ट, एयरपोर्ट, डिफेंस इंडस्ट्री, धारावी सारा कुछ उस एक व्यक्ति को सौंपा जा रहा है, जिसका प्रधानमंत्री से पुराना रिश्ता है। अडानी ये काम अकेले नहीं कर सकते। वो प्रधानमंत्री की मदद लिए बिना धारावी की जमीन लोगों से नहीं ले सकते हैं। महाराष्ट्र का धन यहां की जनता को मिलेगा या फिर एक व्यक्ति को मिलेगा- यही चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा है।
महाराष्ट्र के प्रोजेक्ट्स को बाहर भेज दिया गया
राहुल गांधी ने बीजेपी पर महाराष्ट्र के प्रोजेक्ट्स को बाहर भेजने का आरोप लगाया।
-1.5 लाख करोड़ रुपए का वेदांता- फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर प्लांट- इससे यहां हजारों युवाओं को रोजगार मिलता, ये आपसे छीन लिया गया।
▪️ 1.8 लाख करोड़ रुपए का टाटा एयरबस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट- इससे 6 हजार युवाओं को रोजगार मिलता, इसे भी आपसे छीन लिया गया।
▪️ 2 लाख करोड़ रुपए का iPhone प्लांट- इससे 75 हजार युवाओं को रोजगार मिलता, इसे भी BJP ने छीन लिया।
– 3,000 करोड़ रुपए का ड्रग पार्क- इससे 80 हजार युवाओं को रोजगार मिलता, इसे भी बाहर भेज दिया गया।
▪️ 1.63 लाख करोड़ रुपए का इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर- इससे 2 लाख युवाओं को रोजगार मिलता। इसे भी छीन लिया गया।
यह भी पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट क्या है? जो लगा रहा लोगों को करोड़ों का चूना
-7,000 करोड़ रुपए का GAIL पेट्रोकेमिकल प्लांट- इससे 21 हजार युवाओं को रोजगार मिलता, ये भी दूसरे प्रदेश में भेज दिया गया।
▪️ 90 हजार करोड़ रुपए के सेमीकंडक्टर प्लांट्स- इससे 3 लाख युवाओं को रोजगार मिलता।