बॉलीवुड के बादशाह और किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ED) की नोटिस मिलने की खबर ने बॉलीवुड गलियारे सहित पूरे देश में सनसनी मचा दी थी। मिले जानकारी के अनुसार यह खबर फेक निकली है। इस खबर का खंडन खुद प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने किया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने इस खबर को अफवाह बताते हुए कन्फर्म किया कि गौरी खान को कोई नोटिस नहीं मिला है, ना ही कोई तैयारी उनसे परमिशन लेने को लेकर किया गया है। यह खबर पूरी तरह से निराधार और गलत है। गौरी के खिलाफ कारवाई करने की कोई तैयारी नहीं की जा रही है। गौरी खान और उनकी टीम की तरफ से इस मामले पर अबतक कोई बयान नहीं आया है।
गौरी खान पर क्या आरोप लगाए लगाया गया था
गौरी खान पर तुलसियानी ग्रुप की रियल एस्टेट कंपनी को एंडोर्स करने का आरोप है। इस ग्रुप पर 30 करोड़ रुपए के जालसाजी का आरोप लगा लगा है। कहा जा रहा था कि इस केस में गौरी खान को भी आरोपी बनाया गया है।
क्या है मामला
पूरा मामला साल 2015 के लखनऊ से जुड़ा है। इसी ग्रुप के प्रोजेक्ट सुशांत गोल्फ सिटी में किरीट जसवंत शाह ने एक फ्लैट लिया था 2015 में। बिल्डर ने ना तो उनको पोजेशन दिया था और न ही जसवंत द्वारा दी गई रकम 85 लाख रुपया लौटाया है। इसी को लेकर उसने तुलसियानी ग्रुप के निदेशक अनिल कुमार तुलसियानी, महेश तुलसियानी और गौरी खान जोकि इस ग्रुप की ब्रांड एंबेसडर थी पर केस किया था। केस दर्ज कराने वाले ने बताया कि उसने गौरी खान पर ही भरोसा करके इस प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट किया था।
यह भी पढ़ें: सरकार ने एकबार फिर दिया 22 दिसंबर तक सस्ता सोना में निवेश करने का बेहतर मौका
गौरी खान एक जानी-मानी इंटीरियर डिज़ाइनर, प्रोड्यूसर भी है। वह शाहरुख खान की प्रोडक्शन हाउस “रेड चिलीज एंटरटेनमेंट” के साथ भी जुड़ी हुई है। गौरी खान अपनी प्रोड्यूस की फिल्म डंकी में इन दिनों व्यस्त है। इस फिल्म में शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विकी कौशल, अनिल ग्रोवर भी हैं।
London ki tickets toh nahi hui…lekin Hardy aur uske ullu de patthon ka aana pakka hai!
Toh aap bhi ready ho jaao unse milne…1 din mein!1 Day to go for #Dunki
Advance bookings are now open so book your tickets right away!https://t.co/hX0q1yKzp0 pic.twitter.com/8jM1YmGGvF
— Gauri Khan (@gaurikhan) December 20, 2023