प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की शुरुआत हो चुकी है। इस योजना के तहत भारत सरकार एक करोड़ घरों के छत पर सोलर पैनल लगाने जा रही है। इस योजना से बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। भारत सरकार ने साल 2025-26 तक 40 गीगावाट बिजली उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है। हाल ही में भारत सरकार द्वारा लाया गया अंतरिम बजट में इस योजना के लिए दस हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। इस योजना में शामिल होने वाले हर परिवार को 300 यूनिट बिजली प्रति माह प्राप्त होगी।
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना में 40-60 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी
पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की शुरुआत की। भारत सरकार इस पर 40-60 प्रतिशत सब्सिडी देगी। सामान्य वर्ग के लोगों को तीन किलो वाट तक 18000 रुपया पर किलोवाट और 3 किलोवाट से अधिक से लेकर 10 किलोवाट तक के लिए आपको 9000 रुपया पर किलोवाट सब्सिडी मिलेगा। विशेष/आरक्षित वर्ग के लोगों को तीन किलो वाट तक 20000 रुपया पर किलोवाट और 3 किलोवाट से अधिक से लेकर 10 किलोवाट तक के लिए आपको 10000 रुपया पर किलोवाट सब्सिडी मिलेगा।

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए ये स्टेप फॉलो करें :-
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लाभ लेने के लिए आपको सर्वप्रथम आपको सोलर रूफटॉप के वेबसाइट (solarrooftop.gov.in) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Registration का टैब पर क्लिक करें
स्टेप 1: आप अपना राज्य, बिजली आपूर्ति कंपनी का चयन करें, बिजली उपभोक्ता संख्या दर्ज करें, मोबाइल नंबर, ईमेल और वेबसाइट पर दिए गए अन्य निर्देश को फॉलो करें।

स्टेप 2: बिजली उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर दर्ज कर लॉगिन करें। फिर अप्लाई करें।

स्टेप 3:डिस्कॉम के अप्रूवल का इंतजार करें।

स्टेप 4: इंस्टालेशन होने के बाद प्लांट का विवरण दर्ज करें एवं नेट के लिए अप्लाई करें।

स्टेप 5: इसके बाद आपको कमीशनिंग प्रमाणपत्र बनेगा।

स्टेप 6 : कमीशनिंग प्रमाणपत्र पाने के बाद आपको खाता नंबर और कैंसल चेक दर्ज करना होगा। इसके बाद आपके खाते में 30 दिन के अंदर सब्सिडी आ जाएगी।
