अब बंजर जमीन से भी किसानों को होगी अच्छी कमाई। जहां हरियाणा में कम उपजाऊ या बंजर जमीन से भी किसानों के लिए अच्छी कमाई का रास्ता साफ हो जाएगा। बिजली के 33 केवी सब स्टेशनों के पांच किलोमीटर के दायरे में किसान बंजर जमीन पर प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान योजना के तहत सौर उर्जा प्लांट लगाकर बिजली उत्पादन कर सकते हैं। इस बिजली को वह ग्रिड को सप्लाई कर सकेंगे।
इस योजना के तहत उत्तर और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने किसानों से योजना में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल लांच की गई इस योजना के तहत 500 किलोवाट से लेकर दो मेगावाट के सोलर व अन्य नवीकरणीय ऊर्जा के प्लांट लगाए जाएंगे।
एक मेगावॉट क्षमता वाला सौर उर्जा प्लांट लगाने के लिए चार एकड़ भूमि अनिवार्य है। जो किसान सोलर प्लांट पर निवेश न करके सिर्फ अपनी जमीन लीज पर देना चाहते हैं, वे 30 जनवरी तक बिजली निगमों के वेबपोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो किसान, पंचायत, संगठन, डेवलेपर व अन्य निवेशक अपनी भूमि या लीज पर भूमि लेकर सोलर प्लांट लगाना चाहते हैं, वे 10 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहतत बंजर जमीन को उपयोगी बनाए जाने के साथ-साथ किसानों को आर्थिक तौर पर लाभ भी मिलेगा।