कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक महिला की जघन्य हत्या व रूह काँप जाने वाला मामला सामने आया है। इस घटना में एक महिला अपनी मां की हत्या कर उसके शव को बैग में रखकर उसके साथ पिता की एक तस्वीर भी रखी और माइक्रो लेआउट पुलिस थाने चली गई। कातिल कोई और नहीं बल्कि उसकी ही बेटी थी। महिला ने जब पुलिस को पूरी घटना बताई तो सभी हैरान रह गए। माइक्रो लेआउट पुलिस थाने ने शव आपने कब्ज़े में करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जाँच के बाद आरोपी की पहचान की गयी तो आरोपी का नाम सेनाली सेन है जिसकी उम्र 39 साल है, पेशे से स्वास्थ्य कार्यकर्ता है। हत्या का कारण बताते हुए उसने कहा कि उसकी माँ जिसका नाम बिवा पाल और उसके पति एवं उसके पति के माँ बाप से आए दिन लड़ाई झगड़ा हुआ करता था, इसलिए इस रोज रोज के झगडे से परेशान होकर उसने यह दर्दनाक और जघन्य अपराध करने का कदम उठाया।
एवं माइक्रो लेआउट पुलिस थाने रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी सेनाली सेन और उसकी मां बीवा पाल बेंगलुरु के एनएसआर ग्रीन अपार्टमेंट्स के एक फ्लैट में एक साथ ही रहते थे। सेनाली सेन ने सोमवार 12 जून को सुबह करीब 9 बजे धोखे से अपनी मां को नींद की तकरीबन 20 गोलियां खिला दीं। जैसे ही उसकी माँ ने वह नींद की गोलिया खायी उसके कुछ देर बाद ही जब बेवा पाल ने पेट दर्द की शिकायत अपनी बेटी सेनाली से की तो उसने बिना कुछ सोचे समझे अपनी माँ का गला घोंट कर हत्या कर दी।
माइक्रो लेआउट पुलिस प्रशाशन ने आरोपी सेनाली सेन के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अगली खबर पढ़े – लखनऊ के कोर्टरूम में किया सरे आम माफिया संजीव माहेश्वरी जीवा का मर्डर