आज कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस के नेताओं की बैठक चार घंटे तक आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई। इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद थें। इनके साथ-साथ राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट और तीनों सह प्रभारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चोट लगे होने के कारण इस बैठक में राजस्थान से ही कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े।
कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल बैठक ख़त्म होने के बाद मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में कल से घर-घर प्रचार शुरू होगा, हमारे मंत्री, विधायक, नेता और जमीनी कार्यकर्त्ता अगले 90 दिनों तक सभी समुदायों और सामाजिक समूहों के साथ जुड़ेंगे। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र के साथ-साथ राजस्थान में कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों पर भी चर्चा होगी।
A house-to-house campaign in Rajasthan will start tomorrow. Our ministers, MLAs, leaders and ground workers will engage with all communities and social groups during the next 90 days.
Discussions will be held on the party manifesto as well as the achievements of the Congress… pic.twitter.com/4U1ENEzTLm
— Congress (@INCIndia) July 6, 2023
प्रेस को सम्बोधित करते हुए केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम राजस्थान में जीतेंगे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हम जितने के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करेंगे और सितम्बर के पहले सप्ताह में हम राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार तय करेंगे।
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान से आये सभी नेताओं से एक-एक कर चर्चा की गई और सभी ने कहा की बीजेपी को किसी तरह इस चुनाव में हराकर कांग्रेस को लाएंगे। साथ ही ये भी कहा कि कांग्रेस का एक फेस होगा और पुरानी बातों को भुलाकर सभी आगे की बात की।
आज राजस्थान चुनाव से जुड़ी हमारी बैठक करीब 4 घंटे चली। वहां मौजूद सभी सदस्यों से उनके विचार लिए गए। सभी ने मिलकर एक ही बात कही कि हम मिलकर BJP को हराएंगे।
हमारा सर्वे जारी है। हम जल्द ही कैंडिडेट्स की घोषणा करेंगे।
: श्री @Sukhjinder_INC, प्रभारी, राजस्थान pic.twitter.com/CgELfY6wEf
— Congress (@INCIndia) July 6, 2023
रंधावा ने कहा कि हम अनुसूचित जाती, जनजाति और पिछड़े वर्गों के समस्या को हल करेंगे। उन्होंने बताया कि राहुल जी ने मीटिंग में कहा कि राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सरकार है। साथ ही उन्होंने बताया की RPSC पेपर लीक मामले में हमने करवाई की है और हमारी सरकार पेपर लीक मामलों को लेकर एक कठोर कानून लाने जा रही है।