इस साल के अंत में भारत के मेजबानी में आयोजित होने वाला एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप का शेड्यूल आईसीसी द्वारा जारी कर दिया गया है। क्रिकेट विश्व कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा। इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब पुरे विश्व कप का आयोजन केवल भारत करेगा। इस पहले भारत संयुक्त रूप से पाकिस्तान के साथ 1987 में , पाकिस्तान एवं श्रीलंका के साथ 1996, श्रीलंका एवं बंगलादेश के साथ 2011 में विश्व कप का मेजबानी कर चूका है।
https://twitter.com/cricketworldcup/status/1673579888496746497
विश्व कप का आगाज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 अक्टूबर को 2019 विश्व कप के विजेता इंग्लैंड और उस समय रनर अप न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबले से होगा। भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेलेगी। जिस मुकाबले का इंतजार पुरे विश्व के क्रिकेट प्रशंसक को रहती है और वो भारत – पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को रविवार के दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
https://twitter.com/JayShah/status/1673590827615129601
विश्व कप में कुल 10 टीमें आपस में भिड़ेगी और कुल 45 मैच खेला जाएगा। इसके बाद पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और दूसरा सेमी फाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। सेमी फाइनल के लिए 10 टीमों में से चार टीमें क़्वालिफाई करेंगी।
भारतीय टीम का का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है
vs ऑस्ट्रेलिया – 8 अक्टूबर, चेन्नई
vs अफगानिस्तान – 11 अक्टूबर, दिल्ली
vs पाकिस्तान – 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
vs बांग्लादेश – 19 अक्टूबर, पुणे
vs न्यूजीलैंड – 22 अक्टूबर, धर्मशाला
vs इंग्लैंड – 29 अक्टूबर, लखनऊ
vs क्वालिफायर 2 – 2 नवंबर, मुंबई
vs साउथ अफ्रीका – 2 नवंबर, कोलकाता
vs क्वालिफायर 1 – 11 नवंबर, बेंगलुरु
https://twitter.com/BCCI/status/1673591001238360064
विश्व कप में भाग लेने वाली टीमें, दो टीमें करेंगी क्वलिफाई
इस साल के विश्व कप में 10 टीम हिस्सा लेंगी. मेजबान होने के नाते भारत को टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिला है जबकि अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने 2020-23 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाई है। दो अन्य टीम विश्व कप क्वालीफायर के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाएंगी जो अभी जिंबाब्वे में खेला जा रहा है। पूर्व चैम्पियन श्रीलंका और वेस्टइंडीज के अलावा क्वालिफायर में आयरलैंड, नेपाल, नीदरलैंड्स, ओमान, स्कॉटलैंड, यूएई, अमेरिका और मेजबान जिंबाब्वे की टीम हिस्सा ले रही है।