सीएम कृषि आशीर्वाद योजना के तहत अब जल्द ही झारखंड के किसानों के खाते में पैसे पहुंचेंगे। राजधानी रांची के सभी किसानों को वित्तीय वर्ष 2019-20 में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत लाभ पहुंचाने का योजना तैयार कर ला गई है। जिसके लिए रांची में एक किसानों के लिए किसान सहायता केंद्र स्थापित भी कर दिया गया है। जिले के उपायुक्त के मुताबिक ये सहायता केंद्र सुबह 10 बजे से शाम को 5 बजे तक खुले रहेगें। इन सहायता केंद्रों में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से संबंधित कोई भी शिकायत किसान यहा कर सकेंगे। साथ ही किसानो के लिए एक फोन नंबर भी जारी किया गया है 8340517424, जिसके तहत किसान कोई भी जानकारी ले सकते हैं। इस नबंर पर किसानों की सभी परेशानियों को हल करने की कोशिश की जाएगी।