राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस हत्याकांड का जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस फुटेज में साफ दिख रहा है कि बदमाश पहले आराम से बैठकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से बात कर रहे थे. इसके बाद अचानक दोनों ने करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर गोलियां चला दी. राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद हुई इस हत्याकांड ने पुरे देश में हलचल मचा दिया है।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या जयपुर में श्याम नगर जनपथ स्थित उनके घर पर की गई है. फिलहाल इस हत्याकांड की जिम्मेदारी राजस्थान के रोहित गोदारा गैंग ने ली है जो लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है। कुछ महीने पहले सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गैंगेस्टर रोहित गोदारा ने दुबई नंबर से धमकी दी थी। गैंगेस्टर रोहित गोदारा फिलहाल भारत से फरार चल रहा है। उसकी जांच में NIA लगी है।
एक हमलावर की भी मौत होने की खबर
अभी तक की जानकारी के अनुसार कुल तीन हमलावर स्कूटी से वहां आए थे. उन्होंने कहा था कि उनको गोगामेड़ी से मिलना है. फिर वे कमरे में गए और करीब 10 मिनट बैठकर वहां बात की. इसके बाद इस गोलीकांड को अंजाम दिया. गोलियां चलने के बाद गोगामेड़ी के गार्ड ने भी फायरिंग की. इस क्रॉस फायरिंग में एक हमलावर की भी मौत हो गई है. जिसका नाम नवीन शेखावत बताया गया है.
करनी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का सीसीटीवी फ़ुटेज pic.twitter.com/TeqM6DsLzs
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) December 5, 2023
केंद्रीय मंत्री ने पुलिस कमिश्नर से की बात
इस हत्याकांड पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या के समाचार से स्तब्ध हूँ। इस संदर्भ में पुलिस कमिश्नर से जानकारी ली है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार का प्रमुख कारण
सामाजिक जनों को शांति और धैर्य रखना होगा। भाजपा सरकार के शपथ लेते ही राज्य को अपराधमुक्त करना हमारी अग्रणी प्राथमिकताओं में है। गोगामेड़ी जी की आत्मा को प्रभु शांति प्रदान करें। परिजनों और समर्थकों- शुभचिंतकों को संबल प्राप्त हो।