विपक्षी गठबंधन “INDIA” के 21 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित राज्य मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर आज सुबह रवाना हो गया है। मणिपुर के दौरे पर गए सांसद विभिन्न जगहों पर जाकर जमीनी हकीकत पता करेंगे और साथ ही राहत शिविरों में जाकर वहां रह रहें लोगों का हाल-चाल जानेंगे। इन 21 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को दो समूहों में बांटा गया है। टीम A में 10 सांसद शामिल हैं और टीम B में 11 सांसद शामिल हैं। ये सांसद दौरे के दूसरे दिन राज्यपाल से भी मिलेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसदों का एक ग्रुप घाटी का दौरा करेंगे तो दूसरा ग्रुप पहाड़ी क्षेत्रों का दौरा करेंगे। ये सांसद एक वृस्तित रिपोर्ट तैयार करेंगे और उसपर संसद में चर्चा करने की मांग करेंगे।
मणिपुर रवाना होने से पहले कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्षी दलों के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमारा मकसद है मणिपुर में फिर से शांति और सौहार्द बहाल हो। वहां पीड़ितों की मदद की जानी चाहिए और लोगों के पुनर्वास पर काम होना चाहिए। हम वहां इन मुद्दों को उठाएंगे। हम मणिपुर की राज्यपाल से मिलकर, उन्हें हालात की जानकारी देंगे।
हमारा मकसद है मणिपुर में फिर से शांति और सौहार्द बहाल हो।
वहां पीड़ितों की मदद की जानी चाहिए और लोगों के पुनर्वास पर काम होना चाहिए। हम वहां इन मुद्दों को उठाएंगे।
हम मणिपुर की राज्यपाल से मिलकर, उन्हें हालात की जानकारी देंगे।
: @adhirrcinc जी pic.twitter.com/T8vky9cCv4
— Congress (@INCIndia) July 29, 2023
टीम ए में शामिल सांसद
अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस
फुलो देवी नेतम, कांग्रेस
सुष्मिता देव, टीएमसी
कनिमोझी करुणानिधि, डीएमके
संदोष कुमार पी. सीपीआई
मनोज कुमार झा, आरजेडी
जावेद अली खान, सपा
डी रविकुमार, वीसीके
थीरु थोल थिरुमावालवन, वीसीके
टीम बी में शामिल सांसद
राजीव रंजन सिंह, जेडीयू
गौरव गोगोई, कांग्रेस
पी.पी. मोहम्मद फैजल, एनसीपी
अनिल प्रसाद हेगड़े, जेडी (यू)
ई.टी. मोहम्मद बशीर, आईयूएमएल
एन के प्रेमचंद्रन, आरएसपी
सुशील गुप्ता,AAP
अरविंद सावंत, शिवसेना (यूबीटी)
महुआ मांझी,जेएमएम
जयंत सिंह, रालोद