दिल्ली के जामिया नगर मैं स्थित जोगा बाई एक्सटेंशन एफ 2 मैं रहने वाले दो बच्चे, जिनके नाम नीरज (8 वर्ष) और आरती (6 वर्ष)। मंगलवार को दोपहर के 3:30 बजे लापता हो गये। जब माता पिता को इस बात का पता चला तो उन्होंहे तुरंत बच्चों की तलाश करनी शुरू करदी, काफी मशकत के बाद जब माँ बाप निराश हो गए तो उन्हीने करीब दोपहर के 4 बजे थाने मैं शिकायत दर्ज कराई|
पुलिस की कारवाही और जांच के बाद उन दोनों मासूम लापता बच्चो के शव ताबूत मैं पाए गए. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह बताया जा रहा है की बच्चों के शरीर पर चोट के कोई भी निशान नहीं पाए गए।
घटना स्थल पर पुलिस की पूछताछ के बाद पता चला की समाजसेवक् मोहम्मद महमूद पहुंचे पहले और उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार नेपाल के रहने वाले है और मृतक बच्चों के पिता बलवीर सिंह चौकीदार का काम करते हैं। बलवीर सिंह की 5 बेटियां और 1 बेटा है। जिसमे से एक लड़की और एक लड़के की मिर्त्यु हो चुकी है
घर के पास के निकसियो से पूछ ताछ के बाद पता चला है की इस दुखिद परिवार की न किसी से दुश्मनी थी और न ही किसी से मनमुटाव था | डी एस पी सुरेंद्र चौधरी के अंतर्गत ये बताया जा रहा है की ये कोई साजिश या मर्डर नहीं ये अनजाने हुआ हादसा है
आगे की जांच पुलिस द्वारा जारी है