प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सीकर में आज 27 जुलाई को पीएम सम्मान निधि की 14वीं क़िस्त जारी कर दी है। इस योजना के माध्यम से 8 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित होंगे। आठ करोड़ से अधिक किसानों के खातों में सीधे डीबीटी के माध्यम से लगभग 18 हजार करोड़ रूपये भेजे गए हैं।
इसके अलावा देश में सवा लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरूआत की गई है। आज ही प्रधानमंत्री के द्वारा 1.5 हजार से अधिक APO के लिए ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स का लोकार्पण भी किया गया। साथ ही देश के किसानों के लिए एक नया यूरिया गोल्ड भी शुरू किया गया है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के इतने दशक बाद आज देश में ऐसी सरकार आई है, जो किसान का दुख-दर्द समझती है, किसान की चिंता समझती है इसलिए पिछले 9 वर्षों में लगातार किसानों के हित में फैसले लिए गए हैं। किसान का सामर्थ्य, किसान का परिश्रम मिट्टी से भी सोना निकाल देता है। इसलिए हमारी सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि कैसे उनकी सरकार किसानों के पैसे बचा रही है। प्रधानमंत्री ने यूरिया की कीमतों का उदाहरण सेट हुए कहा कि आज भारत में यूरिया की जो बोरी हम किसानों को 266 रुपये में देते हैं उतनी ही यूरिया हमारे पड़ोस में पाकिस्तान के किसानों को 800 रुपये में मिलता है, बांग्लादेश के किसानों को 720 रुपये में मिलता है, चीन में 2,100 रुपये में और अमेरिका में 3,000 रुपये से अधिक में मिलता है।
बेनेफिशियरी लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
यहां Farmers Corner के सेक्शन में जाएं और Beneficiary List पर क्लिक करें।
किसान अपना राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करें।
अब Get Report पर क्लिक करें।
इसके बाद सामने आई लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।
किसी भी तरह की समस्या आने पर किसान पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं।