दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। पिछले कुछ दिनों में देश के कई राज्यों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हुई जिससे बिहार और यूपी में कई जगहों पर जानमाल का भी नुकसान हुआ।
लेकिन मौसम विभाग ने अब एक और अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों के लिए भीषण गर्मी तो कहीं के लिए आंधी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
दिल्ली-एनसीआर, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की अगर बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार यहां तापमान का पारा तेजी से बढ़ेगा और फिलहाल किसी भी तरह की राहत के आसार नहीं हैं।
यह भी पढ़ें- यात्रीगण ध्यान दें! IndiGo का बड़ा बदलाव, अब सभी उड़ानें IGI के T2 की जगह T1 से होंगी संचालित
मौसम के अमुसार, दिल्ली में 15 अप्रैल को भी अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं, आज यानी 14 अप्रैल से राजस्थान समेत कई राज्यों में हीटवेव शुरुआत हो सकती है। हीटवेव और लू का ये दौर 14 अप्रैल से शुरू होकर 16 अप्रैल तक प्रचंड हो सकता है।
इसके चलते ही मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है।