पांच राज्यों का विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुका है। अब इंतजार है 3 दिसम्बर का जिस दिन नतीजा आएगा। उससे पहले कल शाम को आए एग्जिट पोल ने सभी राजनीतिक पार्टियों की धड़कने बढ़ा दी है। पांच राज्यों के आए एग्जिट पोल में सबसे चौंकाने वाला एग्जिट पोल मध्यप्रदेश का रहा। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ रही पार्टियां, कवर कर रहे पत्रकार यहां तक की वहां की जनता भी हतप्रभ है। ‘इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया’ और ‘टुडेज चाणक्या’ का एग्जिट पोल में एमपी में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलता दिखा रहा है।
https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1730244042946977916
‘इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया’ एग्जिट पोल में एमपी में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. बीजेपी एमपी में 140-162 सीटें जीत सकती है. वहीं, कांग्रेस को 68-90 सीटें मिलती दिख रही हैं. यानी एक बार फिर लोगों का शिवराज सरकार पर भरोसा दिखता नजर आ रहा है.
एमपी में अन्य एग्जिट पोल की बात करें तो 6 एग्जिट पोल में बीजेपी और तीन में कांग्रेस आगे दिख रही है. हालांकि, लगभग सभी पोल में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के अलावा Today’s Chanakya के मुताबिक, बीजेपी 139-163 सीटों के साथ सरकार बना सकती है. वहीं कांग्रेस 62-86 सीट पर सिमट सकती है.
एमपी में तीन सर्वे ऐसे भी हैं, जिनमें एमपी में कांग्रेस की सरकार बनते दिख रही है. जन की बात सर्वे में बीजेपी को 100-123 सीट, कांग्रेस को 102-125 मिलती दिख रही हैं. Polstrat कहता है कि बीजेपी को 106-116 सीट मिल जाएंगी. वहीं कांग्रेस 111-121 सीटों के साथ बड़ी पार्टी बन सकती है. C Voter ने बीजेपी को 88-112, वहीं कांग्रेस को 113-137 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.
मध्यप्रदेश के एग्जिट पोल का नतीजा अगर 3 दिसम्बर को भी रिपीट होता है तो कांग्रेस के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा और शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहन योजना, पीएम मोदी का चेहरा और केंद्रीय मंत्री और सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाने की रणनीति बीजेपी की काम कर गई।
कांग्रेस का वादा
जय किसान कृषि ऋण माफी योजना को जारी रखा जाएगा। किसानों का कर्ज माफ होगा।
महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये नारी सम्मान निधि के रूप में देंगे।
घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपये में देंगे।
इंदिरा गृह ज्योति योजना के अंतर्गत 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट हाफ दर पर देंगे।
पुरानी पेंशन योजना 2005 ओपीएस प्रारंभ करेंगे।
किसानों को सिंचाई हेतु 5 हार्सपॉवर का विद्युत निःशुल्क प्रदान करेंगे।
किसानों के बकाया विद्युत देयक माफ करेंगे।
किसान आंदोलन एवं विद्युत संबंधी झूठे व निराधार प्रकरणों को वापस लेंगे।
बहुदिव्यांगजनों की पेंशन की राशि बढ़ाकर रुपए 2000 करेंगे।
जातिगत जनगणना कराएंगे।
शासकीय सेवाओं एवं योजनाओं में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देंगे।
तेंदूपत्ता की मजदूरी की दर 4000 रुपये प्रति मानक बोरा करेंगे।
पढ़ो-पढ़ाओ योजना के तहत सरकारी स्कूलों के बच्चों को कक्षा 1 से 8वीं तक 500 रुपये, कक्षा 9वीं-10वीं के लिए 1000 एवं कक्षा 11वीं-12वीं के बच्चों को 1500 रुपये प्रतिमाह देंगे।
बीजेपी का वादा
गेहूं का समर्थन मूल्य 2,700 रुपए
धान का समर्थन मूल्य 3,100 रुपए
दिव्यांग, बुजुर्गों को पेंशन 1,500 रुपए मासिक
तेंदूपत्ता मजदूरी 4,000 रुपए प्रति मानक बोरा
अटल ज्योति योजना में सभी को 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली
कारीगरों को 15 हजार रुपए की वित्तीय सहायता, रुपए 500 का दैनिक भुगतान
लाड़ली बहनों को पक्के आवास
आवासहीनों के लिए मुख्यमंत्री जन आवास योजना
पंद्रह लाख महिलाओं को लखपति योजना में कौशल प्रशिक्षण
लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को कुल दो लाख रुपए
पीएम उज्जवला व लाड़ली बहना योजना में 450 रुपए में गैस सिलेंडर
सभी बेटियों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा
प्रत्येक जिले में एक स्पोर्टस काम्पलेक्स
हर जिले में नर्सिंग कॉलेज, डॉक्टर, नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों की शीघ्र पूर्ति
छह नए एक्सप्रेस वे व 80 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण, वंदेभारत, वंदे मेट्रो ट्रेनों का संचालन
रीवा, शहडोल एवं सिंगरौली में हवाई अड्डे
दस नए एमएसएमई क्लस्टर के साथ 5,000 करोड़ का निवेश, न्यूनतम दर पर ऋण
दो लाख युवाओं का पर्यटन क्षेत्र में रोजगार,स्वरोजगार के अवसर