प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सागवाड़ा में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि ये वो मिट्टी है जिसने ऐसे वीर पैदा किए हैं, जिन वीरों ने महाराणा प्रताप की कीर्ति बढ़ाने में अपने खून-पसीने का योगदान दिया था। जिस धरती को सटीक भविष्यवाणी के लिए मावजी महाराज का आशीर्वाद मिला है। वहां ये साफ-साफ दिख रहा है- भाजपा आ रही है।
पीएम मोदी ने भर्ती घोटाला का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में हर सरकारी भर्ती में घोटाला किया है। कांग्रेस के नेताओं और उनके करीबियों के बीच ऐसा कारोबार है कि उनके बच्चे तो अफसर बन गए और आपके बच्चे चुन-चुन करके बाहर कर दिए गए। इसलिए ऐसे लोगों को राजस्थान की धरती से चुन-चुनकर साफ करना है।
लाल डायरी में कांग्रेस सरकार की काली सच्चाई
काले कारनामों की लाल डायरी के जो पन्ने खुल रहे हैं, उसमें कांग्रेस सरकार की काली सच्चाई है। लोकतंत्र ने आपको कुशासन वाली इस कांग्रेस सरकार को बदलने का मौका दिया है। इस मौके को जाने नहीं देना है। कांग्रेस को साफ करो और अत्याचार, भ्रष्टाचार से मुक्त करो।कांग्रेस सरकार की विदाई इसलिए भी जरूरी है ताकि यहां केन्द्र की हर योजना तेजी से लागू हो। आपके सपने मेरे संकल्प हैं, मैं उसे पूरा करना चाहता हूं, इसलिए सारी रूकावटें दूर कीजिए।
https://twitter.com/BJP4India/status/1727214601732038973
पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी कांग्रेस के हर झूठे वादों पर भारी है। जहां कांग्रेस से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। कांग्रेस ने दशकों के अपने शासन काल में जो सोचा तक नहीं, वो बीते 10 साल में आपके सेवक ने देशवासियों के चरणों में समर्पित कर दिया। किसी ने कल्पना नहीं की थी कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलेगा।
किसी ने सोचा नहीं था कि गरीबों को मुफ्त इलाज मिलेगा। आयुष्मान भारत योजना और जनऔषधि केंद्रों ने ये भी संभव कर दिखाया। कांग्रेस ने तो गरीब को, आदिवासी को झुग्गियों में रखा, खुले में शौच के लिए मजबूर किया, धुएं में रखा, पानी के लिए दर-दर भटकने के लिए मजबूर किया।
यह भी पढ़ें: मूर्खों का सरदार बनाम पनौती, एकबार फिर टूटी भाषाई मर्यादा
कांग्रेस ना दलितों की है, ना पिछड़ों की, ना आदिवासियों की और ना गरीब की। कांग्रेस सिर्फ एक परिवार की गुलाम बनकर रह गई है। आदिवासी समाज को न्याय मिले, इसलिए पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान शुरू किया गया है। ये योजना 24 हजार करोड़ रुपए की है, जो आदिवासी समाज का जीवन बदलने वाली है। जब तक इस देश का एक भी गरीब चिंता में है, तब तक मोदी निश्चिंत नहीं हो सकता है।
कांग्रेस ने राजस्थान को दंगों में अग्रणी बना दिया, कांग्रेस ने राजस्थान को पेपर लीक में अग्रणी बना दिया, कांग्रेस ने राजस्थान को तुष्टिकरण में अग्रणी बना दिया। ये है कांग्रेस का चेहरा, चरित्र और कारनामे और हम भाजपा के लोग कीचड़ में भी कमल खिलाने वाले लोग हैं। भाजपा राजस्थान को विकास में अग्रणी बनाएगी।