आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 विजेता ऑस्ट्रेलिया बना। भारत को दूसरी बार फाइनल में 6 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया छठी बार ODI क्रिकेट विश्वकप का विजेता बना। यह महामुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया।
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपना पुराना प्रदर्शन जारी रखते हुए 47 रनों की तेज पारी खेली। लेकिन इस बार रोहित को शुभमन गिल का साथ नहीं मिला। 5वीं ओवर के दूसरी गेंद पर स्टार्क ने जांपा के हाथों गिल (4) को कैच कराकर वापस भेज दिया। रोहित ने तेज खेलना जारी रखा लेकिन 10वें ओवर के चौथी गेंद पर बड़ी शॉट खेलने के चक्कर में मैक्सवेल की गेंद पर हेड के हाथों में कैच दे बैठे। इस ओवर के पहले 3 गेंदों में रोहित 10 रन बना चुके थें।
इसके बाद भारत इस कदर दवाब में आ गई की चौका मारने के लिए विराट और राहुल को 97 गेंद का इंतजार करना पड़ा। विराट ने 54(63) और के एल राहुल ने 66(107) रन की पारी खेली। पिछले मैच में शतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर कुछ खास नहीं कर पाएं और 4 रन बनाकर चलते बने।
भारत ने जैसे-तैसे सूर्यकुमार यादव (18) और कुलदीप यादव (10) रन के बदौलत 240 रन बनाया और ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का लक्ष्य दिया।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड पारी की शुरुआत करने आए। भारत की तरफ से बुमराह ने ओवर की शुरुआत की। बुमराह के पहले ही गेंद पर वार्नर का कैच स्लिप में विराट के पास गई लेकिन वो कैच पकड़ नहीं पाए। भारत को इसका खामियाजा नहीं भुगतना पड़ा और पारी की दूसरी ओवर फेकने आए शमी ने वार्नर को स्लिप में विराट के हाथों ही कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बुमराह ने पारी के 5वीं ओवर में मार्श को विकेट के पीछे राहुल के हाथो कैच कराकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। बुमराह ने ही स्मिथ को 7वीं ओवर के अंतिम गेंद पर एलबीडब्ल्यू कर वापस भेजा।
इसके बाद ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने अंगद की तरह पिच पर पैर जमा दिया। एक समय ऐसा आया की भारत और ऑस्ट्रेलिया (23.3 ओवर में 126 पर 3 विकेट) की स्थित एक समान थी। लेकिन धीरे-धीरे ये दोनों रनों की साझेदारी करते हुए भारत से मैच दूर ले गए। ट्रेविस हेड ने 34वें ओवर में 95 गेंदों में शतक पूरा किया। 43वीं ओवर में ट्रेविस हेड (137) को सिराज ने आउट किया और विनिंग शॉर्ट लगाने से चुक गए और मैक्सवेल ने विनिंग शॉर्ट लगाया।
मैन ऑफ द मैच – ट्रेविस हेड
मैन ऑफ द टूर्नामेंट – विराट कोहली
ये लोग रहे स्टेडियम में मौजूद
स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, आशा भोसले, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, रणबीर सिंह, आयुष्मान खुराना मौजूद थें ।
यह भी पढ़ें: विश्वकप का महामुकाबला कल, 20 साल बाद भारत लेगा ऑस्ट्रेलिया से बदला, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद