जम्मू कश्मीर में पिछले कई समय से आतंकी हमले की वजह से दहशत का माहौल बना हुआ है। अब एक बार फिर कश्मीर में प्रवासी मजदूरों पर आतंकी हमले हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों ने 7 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। मरने वालों में एक स्थानीय डॉक्टर और टनल पर काम करने वाले 6 कर्मचारी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मजदूर रात 8:30 बजे खाना खाने मेस में थे तभी तीन आतंकी मेस में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। कोई कुछ कर पाता उससे पहले ही आतंकी वहां से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि इस हमले को लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने अंजाम दिया है।
बता दें कि पांच दिन के अंदर ही ये प्रवासी मजदूरों पर दूसरा बड़ा हमला है। इस हमले से कश्मीर में काम कर रहे 50 हजार प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली की हवा हुई जहरीली, लोगों की फूलने लगी सांस
इस साल की शुरुआत से अब तक ये पांचवा हमला है। बताते चलें कि 2021 में भी प्रवासी मजदूरों पर इसी तरह का आतंकी हमला हुआ था। 2021 की अगर बात करें तो 16 और 17 अक्तूबर, 2021 को बिहार एवं यूपी के चार मजदूरों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था।