एक बड़ा विमान हादसा बिहार में टल गया। दिल्ली-शिलांग विमान पक्षी से टकरा गया जिसकी इमरजेंसी लैंडिंग बिहार के पटना एयरपोर्ट पर कराई गई है। यह विमान दिल्ली से मेघालय की राजधानी शिलांग जा रही थी जो पटना एयरपोर्ट के पास किसी पक्षी से टकरा गई। विमान के पक्षी से टकराने के बाद सफलतापूर्वक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करा ली गई है।
पक्षी से टकराने वाली विमान स्पाइस जेट की विमान संख्या Sg2950 थी। पक्षी से विमान के तराने के कारण विमान के शीशे को क्षति पहुंची है। विमान के इमरजेंसी लैंडिंग के बाद तकनीकी टीम के लोग जांच में जुट गए हैं। इस घटना के बाद यात्री घबरा गए थें लेकिन सभी लोग सुरक्षित हैं। थोड़ी देर के लिए पटना एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल बन गया है। जांच पूरी कर लेने के बाद विमान को फिर टेक ऑफ कराया जाएगा।
दिल्ली से शिलांग जा रही स्पाइस जेट की विमान संख्या Sg2950 में कुल 80 यात्री सवार थें। सभी यात्री सुरक्षित हैं। सभी यात्री सुरक्षित हैं। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस के अधिकारी भी सभी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पटना एयरपोर्ट पर पहुंच गए।
यह भी पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट को लेकर केंद्र सरकार ने उठाए कदम