हापुड़: मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल ने शुक्रवार को ग्राम हिमायूंपुर में नवनिर्मित पंचायत सचिवालय भवन का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत चल रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया और ग्राम प्रधान धीरज सिरोही के प्रयासों की खुलकर सराहना की।
ग्रामीण महिलाओं ने मंगल गीतों से किया स्वागत
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक अंदाज़ में हुई। ग्रामीण महिलाओं ने मंगल गीत गाकर और पुष्पवर्षा कर सांसद गोविल का स्वागत किया। पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। उद्घाटन के दौरान ग्रामवासियों में खासा उत्साह देखा गया।
“यह ग्रामीण क्षेत्र का सबसे सुंदर सचिवालय भवन है” – अरुण गोविल
सांसद गोविल ने अपने संबोधन में कहा, “यह पंचायत सचिवालय भवन निश्चित रूप से इस क्षेत्र का सबसे सुंदर और सुव्यवस्थित भवन है। इसका श्रेय ग्राम प्रधान धीरज सिरोही और उनकी टीम को जाता है, जिन्होंने गांव के विकास के लिए निष्ठा से काम किया है।”
उन्होंने ग्राम प्रधान के कार्यों की तारीफ करते हुए आगे भी हर जरूरी विकास कार्य में सहयोग का आश्वासन दिया।
‘घर-घर रामायण’ अभियान के तहत बांटी रामायण की प्रतियां
सांसद गोविल ने अपने महत्वाकांक्षी ‘घर-घर रामायण’ अभियान के अंतर्गत गांववासियों को रामायण की प्रतियां भेंट कीं। उन्होंने कहा: “रामायण सिर्फ धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन का मार्गदर्शन करने वाली प्रेरक कथा है। इसमें सद्भाव, भाईचारा, नैतिकता और कर्तव्य की भावना को समझाया गया है। यदि हर घर में रामायण हो और लोग रोज इसका पाठ करें, तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन निश्चित है।”
उन्होंने श्रीराम द्वारा रावण से शिव पूजन के लिए सहायता मांगने की घटना सुनाकर आपसी सम्मान और सहिष्णुता का संदेश दिया।
5 वर्षों में 11 लाख घरों तक पहुंचाना है रामायण
सांसद गोविल ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि अगले 5 वर्षों में 11 लाख घरों तक रामायण की प्रतियां पहुंचाई जाएं। उन्होंने कहा कि यह प्रयास धार्मिक भावनाओं के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता को भी बढ़ावा देगा।
अनेक गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में सीडीओ हिमांशु गौतम, जिला महामंत्री मोहन सिंह, जिला कोषाध्यक्ष कपिल एसएम, मंडल अध्यक्ष कपिल सिंघल, ग्राम प्रधान धीरज सिरोही, सिपटर सिंह, दिनेश शर्मा, रॉबिन गुर्जर, राजेंद्र सिंह, अमित कुमार शर्मा, मुदित गोयल, कुणाल चौधरी, प्रमोद जिंदल, भूपेंद्र सिंह समेत अनेक सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: सारा रिकॉर्ड तोड़ने के बाद सोना हुआ सस्ता, जानें रेट
ग्रामीणों ने सांसद की पहल की सराहना की
कार्यक्रम के समापन पर ग्रामीणों ने सांसद की पहल की जमकर सराहना की और कहा कि रामायण बांटने का यह प्रयास समाज में नैतिक मूल्यों और भारतीय संस्कृति को मजबूत करेगा।