कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने सोनिया गांधी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने बताया कि 2012 में सोनिया गांधी को कैंसर हो गया था। उनकी पार्टी में सक्रियता कम हो गई थी। जिसका प्रभाव 2014 के लोकसभा चुनाव में पड़ा और हम बुरी तरह हार गए।
मणिशंकर अय्यर ने इसके साथ ही एक और बड़ा खुलासा किया कि 2012 में उस समय के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को 6 बाईपास सर्जरी हुई थी। जिसके कारण मनमोहन सिंह सरकार सही तरीके से नहीं चल पा रही थी।
2012 में मनमोहन सिंह को राष्ट्रपति और प्रणव मुखर्जी को पीएम…
पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने बताया कि 2012 में मनमोहन सिंह को राष्ट्रपति और प्रणव मुखर्जी को पीएम बनाने की बात चल रही थी। इसको लेकर सोनिया गांधी से भी बात हुई थी लेकिन किसी कारण बस ऐसा नहीं हो पाया और पीएम मनमोहन सिंह ही रहे और राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को बनाया गया।
अय्यर ने आगे कहा कि अगर उस समय मनमोहन सिंह को राष्ट्रपति और प्रणव मुखर्जी को पीएम बना दिया गया होता तो पार्टी की जो बुरी हार 2014 के लोकसभा चुनाव में हुई थी वह नहीं होती। हम हार तब भी जाते लेकिन 44 की जगह 144 सीटें हमें आती। उन्होंने यह बातें लल्लनटॉप से बातचीत करते हुए कही।
यह भी पढ़ें: दिल्ली एलजी ने तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थानों के लिए दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया
आपको याद होगा कि 2012 में मनमोहन सिंह की नेतृत्व वाली यूपीए सरकार भ्रष्टाचार के आरोप में घिर गई थी। दिल्ली में अन्ना आंदोलन हुआ था जो सरकार के खिलाफ माहौल बनाई। बीजेपी लगातार कांग्रेस पर लगातार आक्रमण करती रही और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी प्रचंड जीत हासिल की।