पुष्पा-2 की सफलता के बीच एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना पुलिस ने 13 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया था। हैदराबाद में संध्या थिएटर हादसे के मामले में पुलिस ने सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को अरेस्ट किया गया था। जिसके बाद अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेजा गया, लेकिन कुछ ही देर बाद उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई जिसके बाद उनके फैंन्स ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें- मुकेश खन्ना ने शक्तिमान फिल्म के लिए रणवीर सिंह को किया रिजेक्ट, इस साउथ हीरो को बताया परफेक्ट
बता दें कि हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को फिल्म के प्रीमियर शो के दौरान उस समय भगदड़ मच गई थी जब वहां अल्लू अर्जुन बिना बताए पहुंच गए। इस भगदड़ में 35 साल की एक महिला की मौत हो गई थी।
क्या हुआ था उस दिन?
हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को पुष्पा-2 का प्रीमियर शो था। तभी वहां अभिनेता अल्लू अर्जुन पहुंचे और भीड़ ने थिएटर में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की। तभी 35 साल की एक महिला रेवती और उसका बच्चा भीड़ में दब गए। जिसमें महिला की मौत हो गई और बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे की मुख्य वजह सुरक्षा प्रबंध और पहले से जानकारी ना देना बताई गई।