जाने-माने एक्टर मुकेश खन्ना पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं..और कारण है उनकी फिल्म शक्तिमान। फिल्म शक्तिमान को लेकर कई अभिनेताओं के नामों पर चर्चा है साथ ही ये गपशप भी चल रही है कि मुकेश खन्ना बड़े बजट के साथ इस फिल्म को बनाने वाले हैं।
बीते दिनों फिल्म शक्तिमान के लिए एक्टर रणवीर सिंह के नाम की चर्चा थी लेकिन मुकेश खन्ना ने सिरे से इस बात को नकारा दिया है। अब खबर है कि इस फिल्म के लिए मुकेश कुमार ने एक साउथ के हिरो को ऑफर दिया है।
दरअसल, मुकेश खन्ना, अल्लू अर्जुन के फिल्म पुष्पा-2 में उनके अभिनय के कायल हो गए हैं। पुष्पा 2 देखने के बाद से मुकेश खन्ना ने अल्लू अर्जुन के काम को 10 में से 9 नंबर दिए हैं। फिल्म देखने के बाद उन्होंने अल्लू की तारीफों के पुल बांध दिए। मुकेश ने कहा- अल्लू अर्जुन ने हवा में लटक कर जो सीन किया है वो अद्भुत है। यहां तक कि मुकेश खन्ना ने अपनी फिल्म शक्तिमान का लीड रोल के लिए अल्लू अर्जुन को ऑफर तक दे डाला है।
जिसके बाद से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मच गया है। अब सबके मन में एक ही सवाल क्या बॉलीवुड एक्टर्स को रिप्लेस करने लगे हैं साउथ की हीरो?
इतना है बजट
मुकेश खन्ना की बहुचर्चित फिल्म ‘शक्तिमान’ का प्रोजेक्ट तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसे एक भव्य फिल्म ट्राइलॉजी के रूप में पेश किया जाएगा, और इसका बजट लगभग 200-300 करोड़ के बीच बताया जा रहा है। यह फिल्म भारतीय सुपरहीरो फिल्मों की श्रेणी में नए मानक स्थापित करने का प्रयास करेगी।
यह भी पढ़ें- World Chess Championships: डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में निकाली चीन की हेकड़ी, जानें- कितनी है इनामी रकम??
‘कृष और ‘रा.वन’ से भी बड़ा है प्रोजेक्ट
मुकेश खन्ना के अनुसार, इस फिल्म की कहानी, विजुअल इफेक्ट्स, और प्रस्तुति अंतरराष्ट्रीय स्तर की होगी। इसे भारतीय दर्शकों के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर भी रिलीज करने की योजना है। इसके टीज़र और अन्य डिटेल्स को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है। यह प्रोजेक्ट ‘कृष और ‘रा.वन’ जैसी फिल्मों से भी बड़ा बताया जा रहा है।
यह फिल्म मूल टीवी सीरीज “शक्तिमान” की लोकप्रियता को आगे बढ़ाने का प्रयास है, जिसने 90 के दशक में बच्चों और युवाओं के बीच सुपरहीरो संस्कृति को बढ़ावा दिया था।