5वें दिन भारतीय गेंदबाज़ों ने बिखेरी ऑस्ट्रेलिया की गिल्लियां, लेकिन इस बार बेईमानी की बादलों ने.. और बारिश करके ड्रा कराया मैच!
ND vs AUS 3rd Test: निरंतर रंग बदलता ये क्रिकेट का मैदानी युद्ध अंत में बिना परिणाम के समाप्त हो गया. आज टीम इण्डिया की जबरदस्त कोशिश के बावजूद बारिश के पानी ने मैच धो दिया. आज हुए ड्रा मुकाबले के बाद अभी तक दोनों टीमें एक-एक जीत के साथ बराबरी पर हैं.
टीम ऑस्ट्रेलिया को अफ़सोस अवश्य हुआ होगा इस मैच के परिणाम से, क्योंकि जैसी शुरुआत थी और जिस तरह की कोशिश थी उनकी, जीतने के अधिक दावेदार वो ही थे.
तुलनात्मक ढंग से देखें तो पांचवें दिन का खेल रोमांचक था. एक ही दिन था और दोनों टीमें जीतने की होड़ में थीं. भारत की संभावना काफी कम थी, ऑस्ट्रेलिया की अधिक थी. पर भारत ने शानदार बोलिंग का प्रदर्शन करके मैच का रुख अपनी तरफ मोड़ने की भरपूर कोशिश की.
आज टी20 मैच था
दोनों टीमों को ही एक दिन के आठ घंटों में जीत हासिल करनी थी. इसके लिए दोनों टीमों को एक दिवसीय मैच या T20 मैच के अंदाज़ में तेज़ गति से खेलना था. ऑस्ट्रेलिया ने तेजी से रन जुटाने के प्रयास में बल्लेबाजी की लेकिन भारत की प्रभावी गेंदबाज़ी के सामने घुटने टेक दिए.
लक्ष्य बड़ा नहीं था
भारतीय गेंदबाज़ी ने नवासी रन दे कर सात विकेट लुढ़का दिए थे ऑस्ट्रेलिया के. ऑस्ट्रेलिया ने 89/7 पर पारी घोषित की और भारत के सामने लक्ष्य रखा 275 रनों का.
कोई बड़ी बात नहीं थी कि भारत तीन-चार घंटों में 275 का मुकाम हासिल कर लेता लेकिन तब ऑस्ट्रेलिया की मदद के लिए मैदान में आ गए बादल. हुई ऐसी बारिश कि खेल रोकना पड़ा और फिर अंत में मैच को ड्रा घोषित कर दिया गया.
यादगार प्रदर्शन बुमराह का
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त बोइंग की. उन्होंने पहली पारी में स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की शतकीय पारियों के बाद भी छह विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को सीमित रखा. इसके बाद दूसरी पारी में बुमराह ने तीन और विकेट झटके.
ऐतिहासिक उपलब्धि बूमराह के नाम
इस मुकाबले में बुमराह ने एक विशेष उपलब्धि भी हासिल की. ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज का कीर्तिमान अब तक पूर्व दिग्गज भारतीय कप्तान कपिल देव के नाम था. यह रिकॉर्ड तोड़ते हुए बुमराह ने इस मुकाम पर अपना नाम लिख दिया.