Uniform Civil Code: खबर बड़ी है और देश ही नहीं दुनिया के लिए भी अब इस खबर ने ये पुष्टि कर दी है कि इसके बाद अब सारे भारत में समान आचार संहिता लागू होने की जमीन तैयार हो गई है.
जाने कितने लोगों के कलेजे में सांप लौट जाएगा इस खबर के साथ. भारत और भारत की सरकार को अस्थिर करने की योजना बनाने वाला डीप स्टेट भी चिंतित हो जायेगा और उतना ही परेशान हो जाएंगे उसकी साजिशों को भारत के भीतर अंजाम देने वाले बिके हुए देशद्रोही भी.
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट तौर पर अधिकारियों को इस बारे में निर्देश दे दिए हैं. उन्होंने कह दिया है कि संहिता के प्रावधान लागू करने के लिए कर्मचारियों को पूरी ट्रेनिंग देने के साथ ही हर प्रकार की मूलभूत सुविधाएं जुटा ली जाएं.
सीएम योगी, सीएम हिमंता विश्वा शर्मा की भाँति ही देश के तीसरे सर्वाधिक सशक्त और सफल मुख्यमंत्री हैं उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी. धामी हल्की बात नहीं करते न ही विपक्षी मुख्यमंत्रियों की तरह बतोलेबाजी करते हैं. धीर-गंभीर कर्मयोगी मुख्यमंत्री की छवि वाले धामी ने यूसीसी अर्थात यूनिफाइड सिविल कोड को लागू करने के लिए न केवल कमर कस ली है बल्कि अब तो इसकी घोषणा भी कर दी है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि अगले माह अर्थात जनवरी 2025 में उनके प्रदेश में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू कर दी जायेगी. इसके लिए जो भी आवश्यक होमवर्क था पूरा कर लिया गया है और अब धर्मभूमि उत्तराखंड स्वतन्त्रता के बाद समान नागरिक संहिता लागू करने वाला प्रथम प्रदेश बन जाएगा.
उत्तराखंड सचिवालय में विघ्नविनाशक भगवान गणेश के दिवस बुधवार दिसंबर 18, 2024 को उत्तराखंड निवेश और आधारिक संरचना विकास बोर्ड (UIIDB) की बैठक के समय सीएम धामी ने जाकारी दी कि राज्य सरकार अपने वायदे के अनुसार अनुसार समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में अपनी तैयारी पूरी कर चुकी है.