संसद में बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी धक्का लगने से गिर गए। उन्हें आंख के पास चोट लगी है। वहां से खून बहते हुए भी देखा गया। संसद के सुरक्षाकर्मी एवं अन्य लोग उन्हें एम्बुलेंस से डॉक्टर के पास ले गए।
चोटिल बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने कहा कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया।
चोटिल प्रताप सारंगी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनसे मिलने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रहलाद जोशी एवं अन्य सांसद पहुंचें।
इस घटना की जानकारी पीएम मोदी को दी गई. इसी बीच कांग्रेस सांसद लोकसभा अध्यक्ष से मिलने पहुंचें.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
इस घटना पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तो भाजपा सासंद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे। मुझे धमका रहे थे, तो यह हुआ है। यह संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है। मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं।
राहुल गांधी संसद भवन में बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी से मिलने पहुंचे. वहां मौजूद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल से कहा कि गुडागर्दी करते हो. बूढ़े आदमी को गिरा दिया. इस पर राहुल गांधी कहते हैं कि इन्होंने मुझे धक्का दिया.
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद परिसर में धक्का मुक्की को लेकर कहा कि मैं राहुल गांधी से सवाल करना चाहता हूं कि ये शारीरिक ताकत का प्रदर्शन करने की जगह नहीं है. अगर सब लोग अपनी ताकत का प्रदर्शन करने लगेंगे तो संसद कैसे चलेगी? पहलवानी दिखाने का क्या मतलब है?
यह भी पढ़ें: अंबेडकर पर मचे बवाल के बीच अमित शाह ने क्या कहा?
इंडिया गठबंधन के सांसद गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर पर दिए गए बयान पर विरोध प्रदर्शन कर रही है। इंडिया गठबंधन के सांसद नीला कपड़ा पहन कर आए थें। उन्होंने संसद में लगे आंबेडकर की प्रतिमा से लेकर मकर द्वार तक प्रोटेस्ट मार्च निकला। विपक्ष गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे और माफी की मांग कर रहा है।