भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का घोषणा कर दिया है। उन्होंने यह घोषणा गाबा टेस्ट मैच के बाद की। आपको बताते चलें कि गाबा टेस्ट ड्रॉ हो गया है। मैच खत्म होने के बाद रविचंद्रन अश्विन कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और संन्यास का एलान कर दिया
अश्विन ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि भारत के लिए क्रिकेटर के तौर पर यह उनका अंतिम दिन था। इससे पहले गाबा टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल जब रुका तो ड्रेसिंग रूम में रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली बात करते हुए दिखे उसके बाद कोहली ने आश्विन को गले लगाया। इसके बाद हो आश्विन की संन्यास की अटकले शुरू हो गई।
वहीं मैच में ब्रेक के दौरान अश्विन ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से भी बात की थी। अश्विन को ऑस्ट्रेलिया में चल रहे मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में उतरने का मौका मिला था. उस टेस्ट में उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिला।
अश्विन टेस्ट क्रिकेट का रिकॉर्ड
गेंदबाजी- 106 टेस्ट, 537 विकेट, 7/59 पारी में बेस्ट बॉलिंग, 13/140 मैच में बेस्ट बॉलिंग, 24.00 एवरेज
बल्लेबाजी- 106 टेस्ट, 151 पारी, 3503 रन, 124 उच्चतम, 25.75 एवरेज
अश्विन का वनडे क्रिकेट का रिकॉर्ड
गेंदबाजी: 116 मैच, 156 विकेट, 4/25 बेस्ट बॉलिंग, 33.20 एवरेज
बल्लेबाजी: 116 मैच, 63 पारी, 707 रन, 65 उच्चतम, 16.44 एवरेज
अश्विन का टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट का रिकॉर्ड
गेंदबाजी: 65 मैच, 72 विकेट, 4/8 बेस्ट बॉलिंग, 23.22 एवरेज
बल्लेबाजी: 65 मैच, 19 पारी, 184 रन, 31* उच्चतम, 26.28 एवरेज
What i don’t understood is actually how you are not really much more well-liked than you may be right now. You are very intelligent. You realize therefore considerably relating to this subject, produced me personally consider it from so many varied angles. Its like women and men aren’t fascinated unless it’s one thing to do with Lady gaga! Your own stuffs excellent. Always maintain it up!