भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के प्रेस वार्ता में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का शर्मनाक व्यवहार सामने आया है। जडेजा अपनी शानदार क्रिकेट के लिए जाने जाते हैं। जडेजा द्वारा सवाल नहीं लेने पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर के साथ बदसलूकी किया।
क्या हुआ प्रेस कॉन्फ्रेंस में?
ऑस्ट्रेलिया में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है। मेलबर्न टेस्ट के लिए भारतीय टीम प्रैक्टिस कर रही थी। इस दौरान जडेजा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। यहां जडेजा ने हिंदी में ही प्रेस को सम्बोधित किया। प्रेस वार्ता के अंत में ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा। जडेजा ने बस पकड़ने का कारण बता कार उनके सवालों का जवाब नहीं दिया।
ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार को इंडिया टीम के मीडिया मैनेजर मौलिन पारिख ने समझाने की कोशिश की लेकिन वो मानने को तैयार नहीं थें। उन्होंने बताया भी की जडेजा की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस केवल भारतीय मीडिया के लिए थी। ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार को मीडिया मैनेजर मौलिन पारिख पर भड़कते हुए भी देखा गया जोकि अशोभनीय था।
रविचंद्रन अश्विन पर जडेजा ने क्या कहा?
रविचंद्रन अश्विन के संन्यास पर जडेजा ने कहा कि उनके ऐलान करने से ठीक पांच मिनट पहले हमें पता चला। उन्होंने हमें कोई हिंट नहीं दिया। हम सभी को पता है कि उनका दिमाग कैसे चलता है। जडेजा ने आश्विन को ऑन-फील्ड मेंटर बताया।
पिछले दिनों कोहली के साथ भी हुई थी बदसलूकी
विराट कोहली पिछले दिनों जब मेलबर्न पहुंचें तो उनकी बहस ऑस्ट्रेलियाई टीवी पत्रकार से हो गई। कोहली अपने परिवार के सदस्यों की ओर कैमरा घुमाने से नाराज थें। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार से अनुरोध भी किया कि वह केवल उनकी फोटो और वीडिओ ले लेकिन वह नहीं मानी। इसी को लेकर कोहली की महिला पत्रकार से बहस हो गई।
यह भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया हमेशा से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बारहवें खिलाड़ी की भूमिका निभाता है। मंकी गेट प्रकरण तो सबको याद ही हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की पांच मैचों की सीरीज अभी एक-एक से बराबर पर है। तीसरा मैच ड्रॉ हो गया था। चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जाना है।