AI version of Sholay: हिंदी फिल्मों के आइकॉनिक डायरेक्टरों में से एक हैं राम गोपाल वर्मा जिनको RGV के नाम से भी जाना जाता है. आरजीवी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं जहां प्रायः उनकी मजेदार पोस्ट्स देखने को मिलती हैं. इसके साथ ही वे फैन्स के साथ मजेदार इंटरेक्शन भी करते दिखाई देते हैं.
AI version of Sholay: हाल ही में ऐसी ही एक मज़ेदार पोस्ट राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर की जिसे देख कर सभी लोग ‘मजे ही मजे’ वाले मूड में आ गए हैं. अमिताभ बच्चन धर्मेंद्र संजीव कुमार और अमजद खान वाली फिल्म ‘शोले’ इंडियन सिनेमा की कल्ट-क्लासिक फिल्म मानी जाती है. इसका एक AI वर्जन उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
शोले का ये AI वर्जन वाला वीडियो देखने के बाद जहां सोशल मीडिया यूजर्स जमकर फनी कमेंट्स कर रहे हैं, तो कुछ लोगों को राम गोपाल वर्मा की डिजास्टर फिल्म ‘RGV की आग’ भी याद आ गई है.
‘शोले’ का AI वर्जन है फनी
आरजीवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आइकॉनिक इंडियन फिल्म ‘शोले’ के दृश्यों से बना एक वीडियो साझा किया है जिसे AI के इस्तेमाल ने बहुत फनी बना दिया है. इस वीडियो में ओरिजिनल फिल्म का सब उल्टा पुल्टा हो गया है. इसमें गब्बर, ठाकुर के हाथ काटने की बजाय उसको अपने गले लगा रहा है. दूसरी तरफ बसंती सच में कुत्तों के सामने नाच रही है.
‘शोले’ का ये AI वर्जन फिल्म के दोनों मुख्य किरदारों जय और वीरू को भी बहुत फनी अंदाज में पेश कर रहा है.
यहां देखिये इसका वीडियो: https://twitter.com/MeghaUpadhyay_/status/1869785885409190194
सर के बल उलटा खड़ा कर दिया फिल्म को
उनचास साल पहले वर्ष 1975 में रिलीज हुई ‘शोले’ फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने भी नहीं सोचा होगा कि एक दिन ऐसा भी आएगा जब कोई तकनीक उनकी ऐतिहासिक फिल्म को सर के बल उलटा खड़ा कर देगी और लोग जम कर मजे लेंगे. आज AI ने ऐसा कर दिया है और फिल्म के जानी दुश्मन किरदारों की दोस्ती भी दिखा दी है.
ये मजेदार वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और ये भी उतना ही ऐतिहासिक होने वाला है जितनी ओरिजिनल फिल्म रही है. इस AI वीडियो के सारे ही क्लिप फिल्म के डॉयलाग के विपरीत है, जो लोगों को हंसाने में अपना योगदान दे रहे हैं.
AI वीडियो ने हर चीज़ बदल डाली
शोले फिल्म का शानदार लेखन किया था सलीम-जावेद ने वहीं इस फिल्म की कास्ट में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, संजीव कुमार, अमजद खान, जया बच्चन जैसे बड़े कलाकार दिखाई दिए थे. चाहे फिल्म के संवाद हों या गाने या अभिनय हो या निर्देशन – इस फिल्म के हिट होने में हर चीज़ ने अपना योगदान दिया था. पर आज वायरल AI वीडियो ने इसमें हर चीज़ बदल डाली.
ये भी पढ़ें: Pushpa2 Vs Baby John:वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ टकराने वाली है ‘पुष्पा2’ से-अल्लू अर्जुन की वरुण को बधाई
ऐसे हुई शुरुआत वीडियो में
AI वीडियो ने शुरुआत ही मज़ेदार कर दी. शुरू होते ही दीखता है कि गब्बर और ठाकुर के एक-दूसरे को गले लगा रहे हैं. एआई ने ठाकुर को उनके हाथों के साथ एक पीस में दिखाया. फिर तुरंत अगले दृश्य में बसंती को कुत्तों के सामने नाचते दिखाई दे रही है जबकि असली फिल्म में वीरू याने कि धर्मेंद्र का हिट डायलॉग था – ‘बसंती, इन कुत्तों के सामने मत नाचना !’
विधवा की सिगरेट और स्कूटर पर सेल्फी
इस मज़ेदार वीडियो के अगले ही सीन में वीरू और जय स्कूटर बैठे नज़र आ रहे हैं और वो फोन से अपनी फोटो खींचते याने सेल्फी लेते दिख रहे हैं. यहां साफ़ ज़ाहिर है कि यह सिर्फ एक AI वीडियो है. इस फिल्म में जया बच्चन ने एक विधवा का किरदार निभाया है जो कि एक सीन में लालटेन का दिया जलाते दिखाई देती हैं असली फिल्म में. परन्तु AI ने तो उनको भी उस लालटेन की लौ से सिगरेट जलाकर पीते दिखा दिया है.
Really Just imaging.. You really do master in this field. Thanks for your effort.