जवां दिलों की धड़कन हैं वरुण धवन..वहीं दूसरी तरफ आज के सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक हैं अल्लू अर्जुन.. अब होने वाली है दोनो की टक्कर.
आ रही है वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ तो दूसरी तरफ चल रही है अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’..जिसने मचा रखा है बॉक्स ऑफिस पर धमाल, जो कि वर्ल्डवाइड डेढ़ हज़ार करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन करने वाली है और ‘स्त्री 2’ को पछाड़कर सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनने के लिए तैयार है.
पुष्पा 2 को फ्लावर समझने की भूल नहीं कर रहे हैं वरुण धवन लेकिन डर भी नहीं रहे हैं. उनका मानना है कि बेबी जॉन को भी बेबी समझने की भूल कोई न करे. ये फिल्म वरुण धवन की है जो एक फ्लॉप हीरो नहीं हैं.
वरुण धवन की पुरानी फिल्मे देखें तो लगभग सभी फ़िल्में पूरी तरह मनोरंजक हैं और दर्शकों ने पसंद भी की हैं. दर्शक जानते हैं कि वरुण को एक्टिंग आती है और वो अपनी फिल्म में जान लगा देते हैं. बात चाहे सहज मस्ती वाले अंदाज़ में डायलोग बोलने की हो या फाइट या फिर डांस की -वरुण अपना सौ प्रतिशत डालते हैं उसमे.
वरुण धवन से पूछा गया कि बेबी जॉन को ‘पुष्पा-2’ से टकराने में कितना डर महसूस हो रहा है ? तो वरुण का जवाब मिला कैसा डर? मुझे तो खुद अल्लू अर्जुन ने मेरी फील की बधाई दी है.
इसका मतलब है बड़े एक्टर ने बड़ा दिल दिखाया है और एडवांस बधाई दे दी है वरुण धवन को अल्लू अर्जुन ने उनकी फिल्म की सफलता के लिए. वरुण भी जानते हैं कि अल्लू सीनियर एक्टर भी हैं और बड़े एक्टर भी.
खतरा उठा रही है ‘बेबी जॉन’
आज हालत ये है कि जिस तरह ‘पुष्पा 2’ बिजनेस कर रही है, कोई भी नई फिल्म उसके सामने रिलीज़ हो कर रिस्क नहीं उठा सकती. पर एक नौजवान प्रोड्यूसर ने ये हिम्मत दिखाई है. इनका नाम है एटली. वरुण धवन की फिल्म के प्रोड्यूसर हैं एटली. प्रोड्यूसर एटली ने घोषणा कर दी है कि उनकी अगली फिल्म ‘बेबी जॉन’ 25 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है.
प्रोड्यूसर एटली को बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा 2’ से टकराने में ख़तरा मेसूस नहीं हो रहा? इस प्रश्न का जवाब खुद फिल्ममेकर ने दे दिया है. एटली ने कहा – इसको टकराना न कहें !
‘इसे क्लैश मत कहिये’
‘ये क्लैश नहीं है’ फिल्म को प्रमोट कर रहे प्रोड्यूसर एटली ने मीडिया से कहा कि उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज डेट काफी सोचकर प्लान की है. उन्होंने जानकार अपनी फिल्म पुष्पा 2 के साथ रिलीज़ करने की योजना बनाई है.
‘ये प्रोफेशनल ईकोसिस्टम है’
एटली ने कहा, ”ये एक ईकोसिस्टम है. अल्लू अर्जुन सर और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं. हम जिस समय ‘बेबी जॉन’ रिलीज कर रहे हैं वो दिसम्बर के महीने का चौथा हफ्ता है. हम अल्लू अर्जुन सर की फिल्म के सामने रिलीज़ नहीं कर रहे बल्कि दर्शकों के सामने फिल्म रिलीज़ कर रहे हैं. इसमें किसी फिल्म से टक्कर जैसी कोई बात नहीं है.”
‘कोई कनफ्लिक्ट नहीं है’
आगे कहा बेबी जॉन के प्रोड्यूसर ने, – ”यहां कोई कनफ्लिक्ट नहीं है. हम जानते हैं कि ‘पुष्पा 2′ अगस्त की बजाए दिसंबर में लाकर रिलीज़ की गई है. इसी तरह हमने भी अपनी फिल्म की रिलीज़ डेट प्लान की है और हमें क्रिसमस की डेट अच्छी लगी. हम सब लोग प्रोफेशनल हैं और हमको पता है कि अलग अलग सिचुएशन कैसे हैंडल करते हैं.’
अल्लू अर्जुन ने खुद दी शुभकामनाएं
एटली ने ख़ुशी जताते हुए ये भी कहा कि खुद अल्लू अर्जुन सर ने आगे आकर मुझे और वरुण धवन से बात की है. उन्होंने हमको ‘बेबी जॉन’ के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं. हमारे फ़िल्मी ईकोसिस्टम में बहुत प्यार भरा है और हमारी दोस्ती भी बहुत अच्छी है.’