दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण के कारण सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेप 4 लागु किया हुआ है। इस दौरान निर्माण कार्य पर रोक लगाया गया है। सुप्रीम कोर्ट के ग्रेप 4 को लेकर दिए गए आदेश के उल्लंघन का मामला सामने आया है।
ग्रेप 4 के नियम को तोड़ने का मामला समयपुर बादली के सिरसपुर गांव से आया है। यहां पर जोर-शोर से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसकी शिकायत पुलिस से भी की गई है। एक तरफ दिल्ली में प्रदुषण से लोगों का हालत ख़राब है, वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश को धत्ता बताकर निर्माण कार्य किया जा रहा है।
अवैध निर्माण का भी आरोप
समयपुर बादली के सिरसपुर गांव में जो निर्माण कार्य किया जा रहा उस पर अवैध रूप से निर्माण करने का आरोप है। इस संबंध में पुलिस को भी शिकायत की गई है। इस शिकायत में शिकायतकर्ता ने गुंडे बुला कर धमकी देने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी के किस सांसद ने राहुल से कहा, गुंडागर्दी करते हो…