Bigg Boss में कंट्रोवर्सी न हो ये तो हो ही नहीं सकता..अब आया है नया विवाद सामने जिसमे कंटेस्टेंट की माँ ने चैलेंज कर दिया है ‘Bigg Boss 18’ के निर्माताओं को..
‘Bigg Boss 18’ की एक कंटेस्टेंट थी चाहत पांडे जो अचानक सलमान खान के एक बयान के बाद चर्चा में आ गई थीं. शो के होस्ट सलमान खान ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि उनका एक ‘सीक्रेट बॉयफ्रेंड’ है. अब इसका जवाब आ गया है.
चाहत पण्डे की मां ने इस शो के मेकर्स को चुनौती दी है कि एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड की तस्वीर दिखाइए. यदि आपकी बात सच निकली तो मैं आपको 21 लाख रूपये दूंगी.
चाहत पांडे पहले मशहूर हुई थीं ‘बिग बॉस 18’ की कंटेस्टेंट बन कर लेकिन अब वो फिर से चर्चा में आ गई हैं जब से उनकी लव लाइफ को लेकर चर्चा शुरू हुई है. शो के होस्ट सलमान खान ने इस प्रपंच की शुरुआत शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए कर दी पर उनको भी नहीं पता था कि उनको भी कोई चुनौती दे देगा.
ज़ाहिर ही है जब तथ्यहीन बात कह कर रोमांटिक सनसनी फैलाने की बकवास कोशिश की जाएगी तो उसका जवाब कहीं न कहीं से कभी न कभी आएगा ही. ऐसा ही हुआ है और अब अभिनेत्री चाहत पांडे के ‘सीक्रेट बॉयफ्रेंड’ के बारे में चौंकाने वाला खुलासा करवाके इस शो के निर्माता फंस गए हैं.
चाहत पांडे की माँ ने खुली चुनौती देते हुए कहा है कि जो बात सलमान खान ने कही है वो सरासर झूठ है. अगर मेरी बेटी के चरित्र पर दाग लगाने वाला आपका बयान सच है तो फोटो दिखाइए !
अभिनेत्री की माँ ने आगे कहा कि अगर अपनी बात सच कर सके और मेरी बेटी के बॉयफ्रेंड की तस्वीर दिखा सके तो मैं खुद अपनी तरफ से आपको इक्कीस लाख का इनाम दूंगी !