बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान को एक बार फिर से धमकी मिली है। इस बार धमकी कार को बं से उड़ाने की है। जानकारी है कि मुंबई के वर्ली में स्थित परिवहन विभाग के व्हाट्सएप पर सलमान खान के लिए धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। जिसमें सलमान खान के घर में घुसकर कार को बम से उड़ाने की बात कही है।
पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आगे की छानबीन जारी है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी सलमान को जान से मारने की धमकी मिली थी।
यह भी पढ़ें- VIDEO: सलमान खान के घर हमले का वीडियो सामने आया, हमलावरों की पहली तस्वीर व धमकी वाला पोस्ट वायरल
पिछले साल अप्रैल महीने में ही सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कुछ हमलावरों ने हमला किया था। जिससे पूरी फिल्म इंटस्ट्री में सनसनी फैल गई है। हमले के तुरंत बाद हमलावर वहां से भाग निकले। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने अपार्टमेंट के बाहर चार गोलियां बरसाईं। सोशल मीडिया पर हमले का वीडियो और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई का एक पोस्ट वायरल हो रहा था, जिसने तहलका मचा दिया था।