Pahalgam Terrorist Attack: मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसारन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 बेकसूर लोगों की जान चली गई। पहलगाम घूमने गए पर्यटकों को आतंकियों ने नाम और धर्म पूछकर चुन-चुनकर मारा। घटना के बाद जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली तक हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
हमले के बाद देश में खासा रोष है और इसी बीच घटना पर पाकिस्तान की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। पाकिस्तान ने इस घटना से अपना पल्ला झाड़ दिया है। खबरों के अनुसार पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘इस आतंकी हमले से हमारा कोई लेना-देना नहीं है।
हम हर हाल में आतंकवाद की निंदा करते हैं। साथ ही ये घटना Home Grown है। क्योंकि भारत के खिलाफ उन्हीं के देश में कई बगावतें हुई हैं। नगालैंड से लेकर कश्मीर तक और छत्तीगसढ़ से मणिपुर सभी जगहों पर सरकार के खिलाफ बगावतें हुई हैं। ये घटना उसी का परिणाम है। इससे हमारा कोई वास्ता नहीं है।’
यह भी पढ़ें- ग्रे कलर का कुर्ता..और हाथ में एके-47, पहलगाम हमलावर की पहली तस्वीर सामने आई
बता दें कि मंगलवार के दिन में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई और 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हमले के बाद से पीएम मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह को तुरंत जम्मू जाने के कहा और गृहमंत्री जम्मू पहुंचे, घटना की जानकारी ली।
घटना के बाद से NIA की टीमें श्रीनगर में तैनात हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है। आर्मी, सीआरपीएफ, एसओजी, जम्मू पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की हुई है। हेलीकॉप्टर और ड्रोन भी एक्टिव हैं। आतंकी हमले में मारे गए लोगों के शवों को पहलगाम हॉस्पिटल से श्रीनगर भेजा गया है।