Indo-Pak Tension: भारत-पाक के बीच चल रहे विवाद के बीच केंद्र और राज्य सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोशल मीडिया पर देश विरोधी टिप्पणी करने वालों पर शिकंजा कसा है।
यूपी साइबर क्राइम मुख्यालय ने देश विरोधी टिप्पणी या पोस्ट करने वाले 40 अकाउंट ब्लॉक कर दिए हैं। साथ ही ऐसे पोस्ट करने वाले करीब 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें- चीफ जस्टिस बी.आर. गवई का सिर्फ 6 महीने का ही कार्यकाल क्यों?
बता दें, बीते दिनों भारत-पाक टेंशन के बीच कई राष्ट्र विरोधियों ने सोशल प्लेटफॉर्म (फेसबुक, इंस्टाग्राम व यूट्यूब) पर राष्ट्र विरोधी पोस्ट किए थे। जिसके बाद से राज्य सरकार ने सख्ती दिखाते हुए गिरफ्तारी की है।
ऐसे पोस्ट पर सीएम योगी ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद से पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 25 लोगों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ हो रही है।
बता दें कि, तनाव के बीच डीजीपी ने नागरिकों से अपील की है कि कोई भी नागरिक बिना सत्यापित तत्थों के सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं पोस्ट करेगा। साइबर क्राइम मुख्यालय ने भ्रामक पोस्ट करने वालों पर 24 घंटे नजर रखी।
ये रही लिस्ट..
- कानपुर निवासी जीशान
- कासगंज निवासी विक्की खान
- शाहजहांपुर निवासी अंकित कुमार
- बदायूं निवासी गुड्डू
- रईस अहमद
- शादाब व शानू खान
- संभल निवासी रियाज
- सरताज व गुड्डू बेग
- बलरामपुर निवासी मोईद अहमद
- बरेली निवासी मोहम्मद साजिद
- संत कबीर नगर निवासी रोजन अली
- कुशीनगर निवासी साजिद व हबीबुल्लाह
- फतेहगढ़ निवासी सााजिद खान
- मेरठ निवासी जैद व दिलशाद
- बागपत निवासी अनीस
- मुजफ्फरनगर निवासी अनवर
- सावेज खान व जीशान कुरैशी
- बुलंदशहर निवासी अकिल व इजराल
- कौशांबी निवासी अफसर अली।