PM Modi Bikaner rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने बीकानेर में आयोजित एक विशाल जनसभा में पाकिस्तान पर तीखा हमला किया। पीएम ने 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और भारतीय सशस्त्र बलों की त्वरित और सशक्त कार्रवाई की प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजस्थान ने यह दिखा दिया है कि देश से बढ़कर कुछ नहीं होता। 22 अप्रैल की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘आतंकियों ने निर्दोष लोगों पर हमला किया, उनके धर्म के बारे में पूछा और महिलाओं की मांग से सिंदूर मिटा दिया। उस दिन पहलगाम में चली गोलियों ने 140 करोड़ भारतीयों के दिलों को चोट पहुंचाई।’
यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के बाद ‘ऑपरेशन त्राशी’, क्या है और किश्तवाड़ में क्यों किया लॉन्च?
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘जिन्होंने सिंदूर मिटाने की साजिश रची थी, उन्हें हमने मिट्टी में मिला दिया। जिन्होंने भारत का खून बहाया, उन्हें हर बूंद का हिसाब चुकाना पड़ा। जिन्होंने सोचा था कि भारत चुप रहेगा, वे अब अपने घरों में छिपे बैठे हैं। और जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, वे अब अपने ही मलबे के नीचे दफन हैं।’
प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि, ‘देश ने बदला लेने का संकल्प लिया था। हमारी सेनाओं की वीरता ने पाकिस्तान को झुकने पर मजबूर कर दिया। हमले के सिर्फ 22 मिनट के भीतर आतंकियों के कैंप तबाह कर दिए गए। भारत की इस कार्रवाई ने दुश्मनों को कड़ा संदेश दिया है।’
उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने सेना को खुली छूट दी थी, और कहा, ‘तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटनों पर आना पड़ा।’
बीकानेर दौरे के दौरान पीएम मोदी ने नाल एयरफोर्स स्टेशन का भी दौरा किया, जहां उन्होंने सशस्त्र बलों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने इसी नाल एयरबेस को निशाना बनाया था, लेकिन भारत ने सभी हमलों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया।
जनसभा को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया।
इसके साथ ही उन्होंने चूरू-सादुलपुर रेल लाइन (58 किमी) की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित किया,
- सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी)
- फुलेरा-डीडवाना (109 किमी)
- उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी)
- फलोदी-जैसलमेर (157 किमी)
- सामदड़ी-बाड़मेर (129 किमी)
इन रेल लाइनों के विद्युतीकरण सहित राजस्थान के लिए 26,000 करोड़ की जनकल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास भी किया गया।