दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से तपती गर्मी से हाल बेहाल है। लेकिन बुधवार शाम को मौसम ने अचानक करवट बदली। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात को धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश हुई।
यह भी पढ़ें- 9 दिनों में ब्लड कैंसर का इलाज! भारतीय डॉक्टरों को बड़ी सफलता, क्या है ‘वेल-CAR-T’?
गरज के साथ हुई बारिश से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। वहीं ट्रैफिक भी कुछ समय के लिए धीमा पड़ गया।
#WATCH | Delhi-NCR experiences weather change. Visuals from Noida Sector 10 in Uttar Pradesh as it experiences dust storm. pic.twitter.com/gsqXxyFGhq
— ANI (@ANI) May 21, 2025
बुधवार शाम को दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में तेज़ बारिश, ओले और तेज़ हवाओं ने कहर बरपाया, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिली।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 से सामने आईं तस्वीरों में बारिश होती दिखाई दी, वहीं तेज़ हवाओं ने मध्य और पश्चिमी दिल्ली के इलाकों में गर्मी से थोड़ी देर की राहत दिलाई।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रात 8:30 बजे दिल्ली-एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी किया, और अगले कुछ घंटों में और अधिक तेज़ मौसम गतिविधि की चेतावनी दी। एक मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया, “पड़ोसी राज्य हरियाणा में बने चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) को इस तूफान का कारण माना जा रहा है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी से भरी हवाएं इस सिस्टम को ताकत दे रही हैं।”
सफदरजंग में 79 किमी/घंटा और पालम में 72 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलीं। मध्य दिल्ली के गोल मार्केट और लोधी रोड इलाके में ओलावृष्टि की खबरें मिलीं। नोएडा में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे बारिश और ओलों की चादर के बीच गाड़ी चलाने को मजबूर थे।
इस अचानक बदले मौसम ने लोगों को कुछ समय के लिए गर्मी से राहत दी, लेकिन साथ ही ट्रैफिक और आवाजाही पर असर भी डाला।