IPL 2025 के प्लेऑफ से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को एक बड़ी राहत मिली है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने एक बार फिर गेंदबाजी अभ्यास शुरू कर दिया है और वे जल्द ही टीम के साथ जुड़ने वाले हैं। RCB पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, ऐसे में हेजलवुड की वापसी से गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूती मिलेगी।
ब्रिसबेन में किया गेंदबाजी अभ्यास
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में बॉलिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है। वे पूरी तरह फिट होने के करीब हैं और 25 मई को RCB स्क्वाड से जुड़ सकते हैं। इससे टीम को खासकर नॉकआउट मुकाबलों में एक अनुभवी तेज गेंदबाज का साथ मिलेगा।
प्लेऑफ में हेजलवुड की भूमिका अहम
RCB की तेज गेंदबाजी में पहले से ही यश दयाल जैसे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अब हेजलवुड के आने से गेंदबाजी में वैरायटी और अनुभव दोनों मिल जाएगा। बता दें कि हेजलवुड ने IPL के इस सीज़न में टीम के लिए उपयोगी स्पेल डाले हैं और डेथ ओवरों में टीम को बड़ी मजबूती दी है।
RCB की नजर पहली ट्रॉफी पर
इस सीज़न में RCB शानदार फॉर्म में नजर आई है और प्लेऑफ में जगह बनाकर खिताब की ओर कदम बढ़ा चुकी है। अब जब जोश हेजलवुड जैसे दिग्गज की वापसी हो रही है, तो कप्तान और कोचिंग स्टाफ को रणनीति बनाने में और आसानी होगी।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को इस मैदान में खेला जाएगा
जोश हेजलवुड की वापसी से RCB को निश्चित रूप से मजबूती मिलेगी, खासकर ऐसे समय में जब हर मुकाबला करो या मरो की तरह होगा। देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार RCB अपने खिताबी सूखे को खत्म कर पाती है।