आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले की तारीख और स्थान का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई की हालिया बैठक के बाद यह फैसला लिया गया कि फाइनल मुकाबला अब 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। साथ ही, पहला क्वालीफायर भी इसी मैदान पर 1 जून को आयोजित किया जाएगा।
प्लेऑफ शेड्यूल में हुआ बदलाव
पहले फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित होना था, लेकिन भारत-पाक तनाव के चलते आईपीएल के कार्यक्रम में करीब एक हफ्ते की देरी हो गई। नतीजतन, अब फाइनल मुकाबला 3 जून को शिफ्ट किया गया है।
क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मैच मुल्लानपुर में संभव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, क्वालीफायर-1 अब 29 मई को और एलिमिनेटर मैच 30 मई को न्यू चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्टेडियम में खेले जा सकते हैं। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। बताया जा रहा है कि मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए इन वेन्यू को चुना गया है, क्योंकि जून की शुरुआत में देश के कई हिस्सों में मॉनसून दस्तक दे देता है।
प्लेऑफ में पहुंची ये टीमें
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया है। चौथी टीम के रूप में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला तय है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), राजस्थान रॉयल्स (RR), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।
अहमदाबाद में फिर से महा-मुकाबले की तैयारी
नरेंद्र मोदी स्टेडियम एक बार फिर आईपीएल के सबसे बड़े मुकाबले की मेजबानी के लिए तैयार है। देश के सबसे बड़े स्टेडियम में इस बार भी हजारों दर्शकों की मौजूदगी में एक और यादगार फाइनल की उम्मीद की जा रही है।
यह भी पढ़ें: दुबई से सोना लाना हुआ मुश्किल, भारत ने आयात नियम किए सख्त
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मुकाबलों को लेकर अब सभी की निगाहें बीसीसीआई की आधिकारिक घोषणा पर टिकी हैं, जो जल्द ही जारी की जा सकती है।