जेईई मेन सेशन 1 के रिजल्ट का इंतजार छात्र बेसब्री से कर रहे हैं। छात्रों के लिए एक अहम खबर आ रही है कि एनटीए आज किसी भी समय रिजल्ट जारी कर सकता है। जो छात्र जेईई मेन के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट घोषित होने से पहले ये बताना जरूरी है कि छात्र कितने नंबर पाकर एग्जाम क्वालीफाई कर सकेंगे। हांलाकि कट ऑफ
रिजल्ट जारी होने के बाद ही आएगा लेकिन पिछले सालों के कटऑफ के आधार पर क्वालीफाइंग स्कोर का अंदाजा लगाया जा सकता है।
जिन्हें नहीं पता उन्हें ये बताना जरूरी है कि जेईई मेन कट ऑफ भी दो तरह के होते हैं। एक होता है जेईई एडवांस्ड के लिए एलिजिबल होने के लिए न्यूनतम स्कोर और दूसरा होता है एडमिशन कट ऑफ, जोकि अलग-अलग संस्थानों के लिए ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक होती है।
यहां आप पिछले पाच सालों का कट ऑफ स्कोर देख सकते हैं..
यहां से डाउनलोड करें रिजल्ट
जेईई मेन का परिणाम किसी भी समय आ सकता है। छात्रों का जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in
से अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।
जेईई मेन (JEE Main) क्या होता हैं?
इंजीनियर बनने के लिए बीई (Bachelor of engineering) या फिर बीटेक (Bachelor of technology) करना होता हैं। BE & B.Tec करने के लिए इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (engineering entrance exam) देना होती हैं, तभी आपको किसी engineering college में admission मिलता हैं। इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के लिए वैसे तो राज्य स्तर पर कई परीक्षाएं होती हैं किन्तु राष्ट्रीय स्तर
पर ली जाने वाले परीक्षाओं में से JEE एक हैं। कुछ वर्षों पहले से JEE को 2 भागों में बांट दिया गया हैं। पहला जी मेन (JEE Main) एवं दूसरा JEE Advance।