रेनॉल्ट (Renault) काफी लंबे समय से अपने न्यू डस्टर पर काम कर रही थी। भारत में सफल प्रदर्शन के बाद रेनॉल्ट डस्टर एसयूवी की बिक्री 2022 में बंद हो गई थी। भारत में अभी फ्रांसीसी ऑटोमेकर के तीन मॉडल उपलब्ध हैं। जिसमें क्विड हैचबैक, ट्राइबर एमपीवी और काइगर शामिल हैं। अब रेनॉल्ट न्यू जनरेशन डस्टर को फिर लॉन्च करने की तैयारी में है।
सूत्रों के अनुसार नेक्स्ट जेनरेशन डेसिया डस्टर यानी रेनॉल्ट डस्टर की लॉन्चिंग भारत में 2025 में होगी और इसकी कीमत करीब 10-15 लाख के बीच बताई जा रही है। डिजाइन की अगर बात करें रेनॉल्ट नई डस्टर थ्री-रो मॉडल में आएगी। बताया जा रहा है कि डस्टर का डिज़ाइन और स्टाइल बिगस्टर जैसा होगा। बंपर की बात करें तो, फ्रंट में ग्रिल, पतले एलईडी हेडलैंप, फेंडर और इंटीग्रेटेड एल्यूमीनियम स्किड प्लेटों के साथ नया लुक मिलेगा।
डिजाइन और फीचर्स होंगे धांसू
इंटीरियर के डिजाइन और फीचर्स भी धांसू होने वाले हैं। स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा हाई-माउंटेड टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मूथ फिट और फिनिश के साथ रेनॉल्ट आएगी। केबिन स्पेस भी ज्यादा मिलेगा।
तीन पेट्रोल इंजन के साथ आएगी डस्टर
इंजन के बारे में बात करें तो न्यू जेनरेशन रेनॉल्ट डस्टर तीन पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। जो क्रमशः 120bhp, 140bhp और 170bhp की पॉवर जेनरेट करेंगे। 1.3L इंजन केवल टॉप ट्रिम्स के साथ आएगा जिसके बाद इसकी गिनती अब तक के सबसे पावरफुल कारों में होगी।