नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है। एनडीए सरकार के पक्ष में 129 वोट पड़े और विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा। विरोध में वोट न पड़ने का कारण विपक्ष का विधानसभा से वॉकआउट करना रहा। इससे पहले बिहार विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव भी पास हो गया। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 125 वोट और विपक्ष में 112 वोट पड़ें।
Nitish Kumar wins floor test with support from 129 MLAs; opposition walks out
Read @ANI Story | https://t.co/OObWWXGDRE#NitishKumar #BiharFloorTest #BiharPolitics #NDA #JDU #BJP #BiharFloorTest #TrustVote pic.twitter.com/7n08wQi7eX
— ANI Digital (@ani_digital) February 12, 2024
बिहार की राजनीति में आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण रहा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वास प्रस्ताव रखा। विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने की। तेजस्वी यादव ने बीजेपी और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि क्या मोदी जी गारंटी लेंगे की नीतीश कुमार नहीं पलटेंगे। तेजस्वी ने कहा कि क्या कारण है, कभी इधर-कभी उधर है। आपने ही कहा था कि आपके बाप से पैसा लाएगा जो रोजगार देगा। हमने वादा किया था कि खाली पड़े हुए पदों को भरेंगे। जो खाली पद पड़े थे, हमारी गठबंधन सरकार ने भरने का काम किया।
अब आपका भतीजा झंडा उठाकर मोदी को बिहार में रोकेगा: तेजस्वी यादव
#WATCH | Bihar Floor Test: Former Bihar Deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav says, "…We think of you (CM Nitish Kumar) as a member of our family. We are from the Samajwadi family…Jo aap jhanda le kar ke chale the ki Modi ko desh mein rokne hain, ab aapka Bhateeja jhanda… pic.twitter.com/pmsIFaQ4VI
— ANI (@ANI) February 12, 2024
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने हमें पहले भी आशीर्वाद दिया था कि अब यही आगे बढ़ेगा। हम मानते हैं कि हम वनवास नहीं आए हैं। नीतीश जी ने हमें कहा था कि बीजेपी वाला ईडी-सीबीआई लगाकर फंसाने का काम करते हैं। आखिर क्या ऐसा हुआ कि आपको ये निर्णय लेना पड़ा। उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा, जो झंडा आप उठाकर चले थे कि मोदी को देश में रोकना है, अब आपका भतीजा झंडा उठाकर मोदी को बिहार में रोकने का काम करेगा।
#WATCH | Bihar Floor Test: Former Bihar Deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav says, "I feel bad for JDU MLAs because they will have to go among the public and answer. If someone asks you why Nitish Kumar took oath 3 times, what will you say? Earlier you used to criticise them… pic.twitter.com/8ZTkpUHipx
— ANI (@ANI) February 12, 2024
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से की ये मांग
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आपकी सरकार से हमारी मांग है पुरानी पेंशन को जरूर लागू कराइएगा। क्रेडिट हम आपको दे देंगे। इसके साथ ही उन्होंने आशा वर्कर की मानदेय बढ़ाने, केंद्र सरकर से विशेष पैकेज़ और विशेष राज्य का दर्जा बिहार को दिलाने की मांग की।
नीतीश कुमार ने विश्वास प्रस्ताव पर क्या जवाब दिया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए एकबार फिर लालू यादव के शासन काल की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि 2005 से बिहार में हमें काम करने का मौका मिला, तब से हम काम कर रहे हैं। 2005 से पहले कोई बिहार से बाहर नहीं निकलता था। हमने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया। अब हम अपनी पुरानी जगह आ गए हैं। उन्होंने 2005 से पहले का इतिहास जानने की नशीहत भी दी। अब रात के 11-12 बजे तक बाहर घूम सकती है।
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar addresses the State Assembly ahead of the Floor Test of his government today.
"We worked for every section of the society…" pic.twitter.com/QnPx1lFRt5
— ANI (@ANI) February 12, 2024
नीतीश कुमार कांग्रेस के प्रति नरम रहे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद पर आरोप लगते हुए कहा की शिक्षा विभाग में ये लोग गड़बड़ी करने की प्रयास करते थे लेकिन हर बार रोक देते थें। हैरानी की बात है कि नीतीश कुमार कांग्रेस के प्रति नरम रहे और क्लीन चिट भी दिया। उन्होंने आगे कहा कि हम विकास का काम और लोगों के हित में काम करना जारी रखेंगे। हमने 2021 में सात निश्चय दो शुरू किया था जिसका आज कितना फायदा हुआ है। इसको हम सब जारी रखे हैं। बिहार का विकास होगा। समाज के हर तबके का ध्यान रखेंगे। हम लोग कभी भी किसी के खिलाफ नहीं हैं। इन लोगों का जो कुछ भी होगा।
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar addresses the State Assembly ahead of the Floor Test of his government today. pic.twitter.com/hk48WLeRdy
— ANI (@ANI) February 12, 2024