बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर चर्चाओं में है। एल्विश यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एल्विश एक रेस्टोरेंट में युवक को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि कुछ दिन पहले एल्विश एक रेव पार्टी में ड्रग्स सप्लाई मामले में फंस गए थे। अब एक और मामले में वो फंसते नजर आ रहे हैं।
https://twitter.com/TheKhabriTweets/status/1756744584271712696
क्या है पूरा मामला?
वायरल हो रहा वीडियो जयपुर का बताया जा रहा है। जिसमें एल्विश यादव किसी रेस्टोरेंट में एक टेबल पर चढ़कर युवक को जोरदार थप्पड़ मार देते हैं। बात यहीं पर नहीं रुकती एल्विश उस शख्स को धमकी देकर बाहर निकल जाते हैं।
सूत्रों की मानें तो रेस्टोरेंट में एक शख्स ने एल्विश को गाली दी जिसके बाद से एल्विश ने अपना आपा खो दिया और शख्स से भिड़ गए।
घटना के बाद एल्विश का स्टेटमेंट भी आया जिसमें उन्होंने कहा कि, “मैं बेवजह किसी से नहीं लड़ता, मुझे भी शांति से जीना अच्छा लगता है जो फोटो खिंचवाने के लिए कहता है मैं कभी मना नहीं करता। लेकिन अगर कोई मुझे मां-बहन की गाली देगा तो मैं उसे छोड़ुंगा नहीं” घटना के बाद से एल्विश के फैंस गुस्से में हैं और शख्स पर सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
कौन हैं एल्विश यादव?
एल्विश यादव का नाम सिद्धार्थ यादव है जिनका जन्म 14 सितंबर 1997 को गुरुग्राम में हुआ था। एल्विश अपने यूट्यूब वीडियो और बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जीतने के लिए जाने जाते हैं।
सिद्धार्थ यादव ने कुछ सालों के बाद से अपना नाम बदलकर एल्विश यादव रख लिया। यादव ने अपना यूट्यूब करियर 29 अप्रैल 2016 में शुरू किया और अगस्त 2023 तक, उनके यूट्यूब चैनल पर 13.2 मिलियन सब्सक्राइबर और 1.16 बिलियन व्यूज थे। उन्होंने शुरुआत में अपने चैनल का नाम ‘द सोशल फैक्ट्री’ रखा था, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर एल्विश यादव रख दिया।
उन्होंने 23 नवंबर, 2019 को ‘एलविश यादव व्लॉग्स’ नाम से एक नया यूट्यूब चैनल लॉन्च किया। फरवरी 2023 तक यादव के चैनल पर 3.47 मिलियन सब्सक्राइबर और 95 मिलियन व्यूज थे। उन्होंने इस चैनल पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ दैनिक व्लॉग बनाए और फिल्मों की आलोचना की। उन्होंने मई 2023 में एक नया गेमिंग चैनल ‘एलविश यादव गेमिंग’ भी शुरू किया