बिहार विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है। अविश्वास प्रस्ताव पेश होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी अपने आसन से हट गए और विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी कि अध्यक्षता में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एवं वोटिंग हुई। पहले ध्वनि मत से वोटिंग हुई फिर विपक्षों के सदस्यों कि मांग पर गिनती किया गया। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 125 वोट और विपक्ष में 112 वोट पड़ें।
https://twitter.com/ANI/status/1756952748409401733
बिहार की राजनीति में आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की सरकार को आज विधानसभा में बहुमत परिक्षण से गुजरना है। अगर वो बहुमत पा लेते हैं तो उनकी सरकार बच जाएगी नहीं तो इस्तीफा देना होगा। बहुमत परिक्षण से पहले एनडीए का जोर राजद कोटे से आने वाले विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को हटाना था जिसमे उसे सफलता मिल गई है। सदन कि शुरुआत होते ही बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने अपना अभिभाषण दिया और बिहार सरकार के कामों को गिनाया।
अब बहुमत परीक्षण पर चर्चा शुरू हो गई है। नीतीश कुमार ने प्रस्ताव रखा। अभी विपक्ष के नेता तेजस्वी यद् बोल रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार का आशीर्वाद मुझे प्राप्त हुआ। उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव के समय राजद विधायक चेतन आनंद और नीलम देवी के सत्ता पक्ष कि तरफ बैठने पर आपत्ति जताया और उनकी सदस्य्ता ख़त्म करने कि मांग की।
अभी तक नहीं पहुंचें हैं कई विधायक
बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी हैं। राज्यपाल अपना अभिभाषण दे रहे हैं लेकिन भाजपा, जेडीयू और राजद के कई विधायक अभी तक विधानसभा नहीं पहुंचे हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि जेडीयू के संजीव कुमार, बिमा भारती एवं एक अन्य विधायक अभी तक नहीं पहुंचे हैं। बीजेपी के दो विधायक नहीं पहुंचे हैं विधानसभा में जिसमे से रश्मि यादव के बारे में बताया जा रहा हैं कि वो रास्ते में हैं वही मिश्रीलाल यादव से कोई कांटेक्ट नहीं हो पा रहा हैं। आपको बताते चले कि मिश्रीलाल यादव राजद में रह चुके हैं। वहीं राजद कि बात करें तो उनके दो विधायक चेतन आनंद और नीलम देवी एवं विधानसभा अब पहुँच चुकी हैं लेकिन सूत्रों के माध्यम से बताया जा रहा है कि ये दोनों सत्ता पक्ष कि तरफ बैठे हैं।
क्या है बिहार विधानसभा का संख्या बल
बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें है. बहुमत का आंकड़ा 122 है, जबकि NDA के पास 128 विधानसभा सदस्य हैं. जिसमें बीजेपी के पास 78 सीटें, JDU के पास 45 सीटें, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के पास 4 सीटें और एक निर्दलीय विधायक सुमित सिंह भी साथ हैं. जबकि विपक्ष के पास 114 विधायक हैं. इसमें आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19, सीपीआई (एमएल) के 12, सीपीआई (एम) के 2, सीपीआई के 2 विधायक हैं.