Bihar Floor Test : बिहार की राजनीति में आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की सरकार को आज विधानसभा में बहुमत परिक्षण से गुजरना है। अगर वो बहुमत पा लेते हैं तो उनकी सरकार बच जाएगी नहीं तो इस्तीफा देना होगा। बहुमत परिक्षण से पहले एनडीए का जोर राजद कोटे से आने वाले विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को हटाने पर है। इसके लिए नोटिस पहले ही दिया जा चूका है। अभी बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर अपना अभिभाषण दे रहे हैं जिसमे वो बिहार सरकार के कामों को गिना रहे हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1756922090492452936
अभी तक नहीं पहुंचें हैं कई विधायक
बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी हैं। राज्यपाल अपना अभिभाषण दे रहे हैं लेकिन भाजपा, जेडीयू और राजद के कई विधायक अभी तक विधानसभा नहीं पहुंचे हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि जेडीयू के संजीव कुमार, बिमा भारती एवं एक अन्य विधायक अभी तक नहीं पहुंचे हैं। बीजेपी के दो विधायक नहीं पहुंचे हैं विधानसभा में जिसमे से रश्मि यादव के बारे में बताया जा रहा हैं कि वो रास्ते में हैं वही मिश्रीलाल यादव से कोई कांटेक्ट नहीं हो पा रहा हैं। आपको बताते चले कि मिश्रीलाल यादव राजद में रह चुके हैं। वहीं राजद कि बात करें तो उनके दो विधायक चेतन आनंद और नीलम देवी विधानसभा अब पहुँच चुकी हैं लेकिन सूत्रों के माध्यम से बताया जा रहा है कि ये दोनों सत्ता पक्ष कि तरफ बैठे हैं।
क्या है बिहार विधानसभा का संख्या बल
बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें है। बहुमत का आंकड़ा 122 है, जबकि NDA के पास 128 विधानसभा सदस्य हैं। जिसमें बीजेपी के पास 78 सीटें, JDU के पास 45 सीटें, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के पास 4 सीटें और एक निर्दलीय विधायक सुमित सिंह भी साथ हैं। जबकि विपक्ष के पास 114 विधायक हैं। इसमें आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19, सीपीआई (एमएल) के 12, सीपीआई (एम) के 2, सीपीआई के 2 विधायक हैं।