Disney+Hotstar के यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। डिज्नी हॉटस्टार के पॉसवर्ड शेयरिंग पर अब पैसे देने होंगे।
बता दें कि कुछ दिन पहले नेटफ्लिक्स ने भी पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाने की बात कही थी। अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने भी बड़ा फैसला लिया है और पासवर्ड शेयरिंग को खत्म करने के लिए नया प्लान बनाने की तैयारी में है।
बता दें कि डिज्नी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बॉब आइगर ने पिछले साल इस बारे में बात की थी और अब इसकी तैयारी भी हो गई है। वहीं, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ह्यू जॉन्सटन ने इस पर बात करते हुए कहा कि, घर के सदस्यों से बाहर अगर
कोई किसी दूसरे के अकाउंट से लॉगइन करता है तो वहां खुद का सब्सक्रिप्शन का साइनअप करना पड़ेगा और इसके लिए एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे। अनुचित सब्सक्रिप्शन के खिलाफ भी फैसला लेते हुए अकाउंट सस्पेंड भी हो सकता है। बताया जा रहा है कि मार्च से इसकी शुरूआत होगी।
नेटफ्लिक्स ने अभी घर से बाहर के मेंबर के साथ पासवर्ड शेयरिंग पर 7.99 अमेरिकी डॉलर चार्ज रखा है। लेकिन Disney+Hotstar ने अभी तक अपने चार्ज के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।
क्या है डिज़्नी+ हॉटस्टार ?
डिज़्नी+ हॉटस्टार (जिसे हॉटस्टार के नाम से भी जाना जाता है) एक भारतीय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट है। जो लोगों को इंटरनेट के द्वारा टीवी कार्यक्रम, फिल्में और लाइव मैच इत्यादि दिखाता है। इसके कुछ शो और फिल्में सदस्यता लेने पर ही देखे जा सकते हैं, जिसके लिए आपको पैसे देने होते हैं।
कब हुई थी शुरूआत?
स्टार इंडिया ने 11 फरवरी 2015 को हॉटस्टार लांच किया था, इसे विकसित करने में कुल पंद्रह महीने लगे थे। इसे 2015 में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप और आने वाले इंडियन प्रीमियर लीग का लाइव प्रदर्शन करने के लिए मुख्य रूप से बनाया गया था, क्योंकि कंपनी ने इसे दिखाने के लिए स्ट्रीमिंग अधिकार भी खरीदे थे। शुरुआत में विज्ञापन के साथ सात अलग अलग भाषाओं के कुल 35,000 घंटे का कंटैंट डाला गया था। इसके साथ इसमें कई खेलों के लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध कराई गई थी।