सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप सुरक्षा के लिहाज से आए दिन अपने फीचर में बदलाव करता रहता है। अब व्हाट्सएप एर और नया फीचर लेकर आया है। जिसमें कोई भी यूजर किसी की डीपी का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा।
सिक्योरिटी के लिहाज से व्हाट्सएप ने ये फीचर लॉन्च किया है। इसस अब कोई भी यूजर किसी की डीपी का स्क्रीनशॉट लेकर गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
फिलहाल व्हाट्सएप ने ये फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए दिया है। इस फीचर से फोटो के स्क्रीनशॉट लेते समय एक वॉर्निंग मैसेज स्क्रीन पर आएगा। ये फीचर सुरक्षा को और मजबूत करता है।
प्रोफाइल फोटो कर सकते हैं हाइड
व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स को प्रोफाइल फोटो हाइड करने का भी ऑफ्शन दिया है। जिसमें यूजर्स अपनी प्रोफाइल फोटो जिन्हें दिखाना चाहते हों उसी को दिखेगी। इसके लिए यूजर को सेटिंग में जाकर प्रोफाइल फोटो हाइड करने का ऑप्शन मिलेगा। यानी आप सेटिंग में जाकर ये तय कर सकते हैं आप किन यूजर्स को अपना प्रोफाइल पिक दिखाना चाहते हैं
और नहीं दिखाना चाहते हैं।
चैट लॉक का भी है फीचर
व्हाट्सएप, चैट लॉक का फीचर भी लाया था। जिसमें यूजर्स अपनी चैट को लॉक कर सकता है। जिसके बाद बिना अनुमति के कोई भी आपकी चैट नहीं पढ़ पाएगा।
क्या है चैनल फीचर ?
वॉट्सऐप का चैनल फीचर पहले से मौजूद ग्रुप्स और कम्यूनिटी फीचर से एकदम अलग है। ये फीचर कंपनी ने ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने के लिए बनाया है। वॉट्सऐप के अन्य फीचर्स की तरह चैनल फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं है। चैनल क्रिएट करने पर एडमिन को कंपनी कई तरह के राइट्स देती है जिसे एडमिन अपने चैनल में लगा सकते हैं।
भारत में कब आया व्हाट्सएप?
व्हाट्सएप को आधिकारिक तौर पर नवंबर 2009 में एक चैट ऐप सेवा के रूप में लॉन्च किया गया था। शुरुआत में केवल iOS के लिए आया था। अगस्त 2010 में, व्हाट्सएप ने एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए एक ऐप जारी किया।