पटना जंक्शन के पास होटल में भीषण आग लग गई है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में लगी हुई है। आग इतनी भयावह है की आस-पास के मकानों को भी अपनी जद में ले ली है। कई लोगों की फंसे होने की भी सूचना है। अभीतक किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है।
https://twitter.com/panchayati_pt/status/1783385938460119172
यह भी पढ़ें: SRH vs RCB Dream11 Team: दोनों टीमों में से इस खिलाड़ी को चुनो अपना कप्तान
मिली जानकारी के मुताबिक यह आग पटना रेलवे जंक्शन के पास स्थित पाल होटल में लग गई। आग लगने का कारण गैस सिलेंडर का फट जाना बताया जा रहा है। फंसे हुए लोगों को मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम निकलने में लगी हुई है। मौके पर पुलिस की गाड़ियां और एम्बुलेंस भी घटना स्थल पर पहुंची हुई है। जिस जगह आग लगी हुई है उसकी पटना जंक्शन से केवल 50 मीटर की दूरी है।