मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उनको बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भाजपा की सदस्यता दिलाई। वे पश्चिम चम्पारण से लोकसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थें। हालांकि उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के बाद अब चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। उन्होने कहा है कि वे बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार करेंगे।
मनीष कश्यप बिहार के चर्चित युट्यूबर हैं। उन्होंने अपनी पत्रकारिता से लोगों के बीच में अलग छाप छोड़ी है। मनीष कश्यप खुद को सन ऑफ़ बिहार भी कहते हैं। वे पश्चिम चम्पारण से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक रहे थें। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए प्रचार भी शुरू कर दिया था। लेकिन उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए लोकसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है। इसके साथ ही वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं। चर्चा है कि बीजेपी मनीष कश्यप को बिहार विधानपरिषद का सदस्य बना सकती है।
https://twitter.com/panchayati_pt/status/1783411300791472205
2020 में लड़ा था विधानसभा का चुनाव
मनीष कश्यप विधानसभा चुनाव में भी अपना किस्मत अजमा चुके हैं। उन्होंने 2020 में बिहार विधानसभा के चुनाव में चनपटिया विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ें थें। इसमें उनकों हार का सामना करना पड़ा था। वे राजद के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। उन्होंने कई बार राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला है।
यह भी पढ़ें: पटना जंक्शन के पास लगी भीषण आग, कई लोग हैं फंसे
मनीष कश्यप जा चुके हैं जेल
मनीष कश्यप फर्जी वीडियो फैलाने को लेकर जेल भी जा चुके हैं। तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट का कथित वीडियो को मैश कश्यप ने अपने यूट्यूब पर डाला था। जिसको लेकर तमिलनाडु पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया। वे लगभग नौ महीने तक जेल में बंद रहे थें।