आईपीएल क्वालीफायर मुकाबलों की शुरुआत से पहले ही मौसम ने चिंता बढ़ा दी है। गुरुवार को मोहाली के न्यू PCA स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला क्वालीफायर मैच खेला जाना है। लेकिन मौसम विभाग की मानें तो इस दिन बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे मुकाबले पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
प्लेऑफ का पहला मुकाबला – क्या होगा अगर बारिश ने खेल बिगाड़ा?
आईपीएल के नियमों के अनुसार, अगर क्वालीफायर 1 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो जाता है, तो पंजाब किंग्स को सीधे फाइनल में प्रवेश मिलेगा, क्योंकि वे अंक तालिका में पहले स्थान पर रहीं। वहीं आरसीबी को क्वालीफायर 2 खेलना होगा, जहां वह एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम से भिड़ेगी।
रिजर्व डे नहीं, लेकिन है नया नियम
अब सवाल उठता है कि क्या इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे है? फिलहाल, बीसीसीआई ने रिजर्व डे की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, हालांकि पिछले सीजन के फाइनल के लिए ऐसा प्रावधान था।
लेकिन इस बार बीसीसीआई ने एक नया नियम लागू किया है, जिसके तहत मैच को संपन्न कराने के लिए 120 मिनट का अतिरिक्त समय तय किया गया है। इसका मतलब यह है कि किसी कारणवश मैच देर से शुरू हो, तो भी रात 9:30 बजे तक मुकाबला शुरू किया जा सकता है, ताकि पूरा 20 ओवर का खेल हो सके।
मौसम का हाल: गुरुवार को हल्की बारिश, शुक्रवार को भारी
मोहाली के मौसम की बात करें तो गुरुवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे मैच के प्रभावित होने का खतरा बना हुआ है।
वहीं, शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबला होना है, जिसमें मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होंगी। मौसम विभाग के अनुसार, इस दिन तेज बारिश की संभावना है, जो इस मुकाबले को भी प्रभावित कर सकती है। इस मैच में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
अंक तालिका में स्थिति
- पंजाब किंग्स – 1वें स्थान पर (कप्तान श्रेयस अय्यर)
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) – 2वें स्थान पर
- गुजरात टाइटंस – 3वें स्थान पर
- मुंबई इंडियंस – 4वें स्थान पर
क्या कहता है नियम?
अगर कोई प्लेऑफ मैच रद्द होता है और परिणाम नहीं निकलता, तो अंक तालिका में ऊपर रही टीम को आगे का टिकट मिलता है। ऐसे में फैंस और टीमों की निगाहें सिर्फ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नहीं, मौसम की चाल पर भी टिकी रहेंगी।
यह भी पढ़ें: SOG ग्रैंडमास्टर्स सीरीज के IRG विजेता को मेयर ने किया सम्मानित
आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला बेहद अहम है, लेकिन बारिश इसे प्रभावित कर सकती है। बीसीसीआई ने अतिरिक्त समय का प्रावधान कर मैच को हर हाल में कराने की कोशिश की है, परंतु अगर मुकाबला रद्द होता है तो नियमों के अनुसार पंजाब फाइनल में पहुंच जाएगी और आरसीबी को एक और मुकाबला खेलना होगा।